Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना वायरस के खौफ के बावजूद जापान में ओलंपिक मशाल देखने उमड़े लोग

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना वायरस के खौफ के बावजूद जापान में ओलंपिक मशाल देखने उमड़े लोग
, रविवार, 22 मार्च 2020 (13:38 IST)
सेंडाई। कोरोना वायरस महामारी को लेकर दहशत के बावजूद उत्तर पूर्वी जापान में ओलंपिक मशाल को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे। 
 
ओलंपिक मशाल शुक्रवार को जापान पहुंची थी और उसका सादे समारोह में स्वागत किया था। टोक्यो ओलंपिक 2020 पर वैसे विश्व भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण खतरा मंडरा रहा है और इन्हें स्थगित करने की मांग उठ रही है। 
 
सेंडाई के मियागी स्टेडियम में ओलंपिक मशाल को प्रदर्शित किया गया था और शनिवार को 50 हजार से भी अधिक लोग इसे देखने के लिए पहुंचे। स्थानीय मीडिया के अनुसार कुछ लोग 500 मीटर लंबी कतार में घंटों तक खड़े रहे। 
 
इनमें से अधिकतर ने मास्क पहन रखे थे और उन्होंने अग्निकुंड के साथ अपनी तस्वीरें भी उतारी। एक 70 वर्षीय महिला ने स्थानीय प्रसारक एनएचके से कहा, ‘मैं ओलंपिक मशाल देखने के लिए तीन घंटे तक कतार में खड़ी रही।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के पसंदीदा बल्लेबाज