चंडीगढ़। युवा रामकुमार रामनाथन ने डेविस कप में पदार्पण मैच में जीत दर्ज करते हुए सियोंग चान होंग को कड़े एकल मुकाबले में हराकर एशिया ओशियाना ग्रुप-1 के मुकाबले में भारत को कोरिया पर 1-0 से बढ़त दिला दी।
2 घंटे 36 मिनट तक चले मैच में 21 बरस के रामकुमार उस समय मैच सर्विस पर थे, जब होंग को जांघ में चोट लगी और उसने कोर्ट छोड़ दिया। उस समय रामकुमार 6-3, 2-6, 6-3, 6-5 से आगे थे, जब होंग को अचानक दाहिनी जांघ में दर्द उठा। इससे मैच उसी समय रोकना पड़ा।
गर्म और उमस वाले मौसम के अलावा ग्रासकोर्ट पर खेलने में कोरियाई खिलाड़ी को काफी परेशानी हुई। साकेत माइनेनी अब दूसरे एकल मुकाबले में योंग क्यू लिम से खेलेंगे। शहर में लगातार हो रही बारिश से ग्रासकोर्ट पर नमी थी जिससे गेंद घुटने से ऊपर नहीं आ पा रही थी। इससे मैच के स्तर पर असर पड़ा और रफ्तार देखने को नहीं मिली।
रामकुमार ने 7वें गेम में कोरियाई प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ी, जब हांग का बैकहैंड शॉट नेट में चला गया। भारतीय खिलाड़ी ने फोरहैंड पर विनर के साथ ब्रेक प्वॉइंट बनाया। (भाषा)