Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डिएगो माराडोना सुपुर्द-ए-खाक, माता-पिता की बगल में दफनाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Diego Maradona
, शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (10:07 IST)
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना को ब्यूनस आयर्स के समीप बेला विस्ता में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। टीएन ब्रॉडकास्टर के अनुसार माराडोना को उसी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया है, जहां उनके माता-पिता को दफनाया गया था।
माराडोना का बुधवार को 60 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। माराडोना की ब्रेन सर्जरी हुई थी और उनकी मौत से 2 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
 
ब्यूनस आयर्स में गुरुवार को माराडोना को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के दौरान हिंसा की कुछ घटनाएं हुई और कम से कम 9 लोगों को हिरासत में लिया गया। इन घटनाओं में मीडियाकर्मियों समेत कुछ लोग घायल भी हुए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

8 माह बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया की वापसी, ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी