Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रूसी तलवारबाज से नहीं मिलाया था हाथ तो यह यूक्रेनी खिलाड़ी हुई थी बाहर, अब ओलंपिक में मिलेगी एंट्री

हमें फॉलो करें रूसी तलवारबाज से नहीं मिलाया था हाथ तो यह यूक्रेनी खिलाड़ी हुई थी बाहर, अब ओलंपिक में मिलेगी एंट्री
, शनिवार, 29 जुलाई 2023 (15:20 IST)
Russia Ukraine अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति IOC ने यूक्रेन की तलवारबाज ओल्गा खारलान को आश्वासन दिया है कि वह अगले साल पेरिस ओलंपिक में खेल सकेंगी । रूसी प्रतिद्वंद्वी को हराने के बाद उससे हाथ नहीं मिलाने के कारण उसे एक अहम रैंकिंग टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था।

खारलान को लिखे पत्र में आईओसी प्रमुख थॉमस बाक ने कहा कि समिति ‘अपवाद स्वरूप’ उसे पेरिस ओलंपिक में खेलने का मौका देगी।

हर ओलंपिक खेल में खिलाड़ियों के लिये सीमित कोटा है । चार बार की ओलंपिक पदक विजेता खारलान को इटली के मिलान में विश्व चैम्पियनशिप से इस विवाद के बाद बाहर कर दिया गया था।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kharlan Olga (@olgakharlan)

खारलान ने तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर खेल रही रूस की अन्ना स्मिरनोवा को हराने के बाद उससे हाथ नहीं मिलाया । अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी महासंघ ने बाद में उसे अयोग्य करार दिया और अधिक रैंकिंग अंक हासिल करने का मौका देने से भी इंकार कर दिया।

आईओसी ने कहा कि खेल महासंघों को यूक्रेन और रूस के तटस्थ खिलाड़ियों के मामले में संवेदनशीलता से काम लेना चाहिये । बाद में तलवारबाजी महासंघ ने भी उसे आगामी टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति दे दी।(एपी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जापान ओपन में लक्ष्य सेन की हार के बाद जापान ओपन से बाहर हुआ भारत