बीजिंग। युवा निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने शुक्रवार को यहां आईएसएसएफ राइफल/ पिस्टल विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का रजत पदक और 2020 टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया।
भारत के लिए इस निशानेबाजी विश्व कप में यह चौथा ओलंपिक कोटा भी है। इससे पहले अंजुम मुदगिल और अपूर्वी चंदीला ने महिलाओं की 10 टर एयर राइफल में और सौरभ चौधरी ने ओलंपिक कोटा दिलाए थे।
दिव्यांश ने फाइनल में कुल 249 का स्कोर किया और दूसरे नंबर पर रहकर रजत जीता। वह स्वर्ण पदक से बहुत करीब रहे जिसे चीन के जीचेंग हुई ने 249.4 के स्कोर से जीता जबकि रूस के ग्रिगोरी शामाकोव ने 227.5 के स्कोर के साथ कांस्य अपने नाम किया।
फाइनल में निशानेबाजो के लिए 2 ओलंपिक कोटा दांव पर थे जिसमें एक भारत के दिव्यांश ने अपने नाम किया जबकि रूसी खिलाड़ी शामाकोव ने दूसरा कोटा हासिल किया। स्वर्ण विजेता जीचेंग इसके लिए अयोग्य रहे। इससे पहले गुरुवार को दिव्यांश ने अंजुम मुदगिल के साथ मिलकर 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था।
निशानेबाजी विश्व कप के चौथे दिन दिव्यांश और भारत के लिए पदक के साथ एक और ओलंपिक कोटा बड़ी उपलब्धि रही। दिव्यांश 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहे और 8 खिलाड़ियों के बीच हुए फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने 60 शॉट राउंड में 629.2 का स्कोर किया। फाइनल में जयपुर के खिलाड़ी ने 24 शॉट्स में केवल एक बार 9.5 का स्कोर किया जबकि बाकी शॉट्स में 10.1 या उससे अधिक का स्कोर किया।
21वें शॉट में उन्होंने 10.9 का स्कोर किया जबकि दो अन्य शॉट्स पर उन्होंने 10.5 और 10.5 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक पक्का कर लिया था। दिव्यांश अपने करियर में मात्र दूसरी बार ही सीनियर टीम अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग ले रहे हैं और शीर्ष तीन में स्थान बनाने में कामयाब रहे।
मेजबान चीन ने विश्व कप की इस स्पर्धा में अब तक अधिकतम दो कोटा हासिल कर लिए हैं जिसका फायदा दूसरे स्थान पर रहे भारतीय और तीसरे स्थान के रूसी खिलाड़ी को मिला। अधिकतम 24 ओलंपिक कोटा में राइफल, पिस्टल और शॉटगन की 12 स्पर्धाओं में दो-दो कोटा हासिल करने का मौका खिलाड़ियों के पास है जो व्यक्तिगत राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों को मिलेगा।
कोटा जीतने के आधार पर ही कोई देश तीन मिश्रित टीम स्पर्धा में अपनी अपनी टीमों को उतार सकता है जो टोक्यो ओलंपिक में पहली बार आयोजित होगा। भारत ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के दो कोटा हासिल कर लिए हैं ऐसे में टोक्यो में मिश्रित टीम एयर राइफल स्पर्धा में भारत अपनी कम से कम एक टीम उतार सकता है।
दिन की अन्य स्पर्धाओं में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर स्पर्धा में आदर्श सिंह क्वालिफिकेशन में 583 के स्कोर के साथ 10वें नंबर पर रहे। अनीश भनवाला 578 के स्कोर के साथ 22वें नंबर और अर्पित गोयल 575 के स्कोर के साथ 29वें नंबर पर रहे।
चीन के नंबर 1 खिलाड़ी लिन जुनमिन ने इस स्पर्धा के फाइनल में 35 के स्कोर के साथ स्वर्ण, जर्मनी के ओलिवर जीस ने 31 के स्कोर के साथ रजत और फ्रांस के जीन क्विकुआमपोइक्स ने 27 के स्कोर के साथ कांस्य जीता। इस स्पर्धा के तीन ओलंपिक कोटा ओलिवर के अलावा पांचवें नंबर पर रहे अमेरिका के हेनरी लेवेरेट और छठे नंबर पर रहे यूक्रेन के ओलेक्सांद्र पेट्रिव को मिले। चीन इस स्पर्धा के अधिकतम दो कोटा पहले ही जीत चुका है।