Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राष्ट्रगान पर खड़े होने का डोनाल्ड ट्रंप ने किया स्वागत

हमें फॉलो करें राष्ट्रगान पर खड़े होने का डोनाल्ड ट्रंप ने किया स्वागत
, गुरुवार, 24 मई 2018 (18:30 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय फुटबॉल लीग (एनएफएल) में खिलाड़ियों के राष्ट्रगान पर सम्मान भाव से खड़े नहीं होने पर जुर्माना लगाने के फैसले का स्वागत किया है।
 
 
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक साक्षात्कार में कहा कि एनएफएल का यह निर्णय स्वागतयोग्य है कि खिलाड़ियों के राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नहीं होने पर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। यदि कोई खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए खड़ा नहीं हो सकता तो उसे देश में ही नहीं होना चाहिए।
 
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा कि मुझे लगता है कि यह अच्छा निर्णय है। वैसे मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों को लॉकर रूम में होना चाहिए। अपने राष्ट्रगान के लिए आपको गर्व से खड़ा होना चाहिए या फिर आपको खेलना नहीं चाहिए। आपको टीम में तो क्या देश में ही नहीं होना चाहिए।
 
एनएफएल के दौरान कुछ खिलाड़ी जानकर घुटनों के बल बैठ गए और एक अश्वेत पुरुष पर पुलिस की फायरिंग का विरोध करने लगे थे। इस घटना के बाद काफी विवाद पैदा हुआ और ट्रंप ने ऐसा करने वाले खिलाड़ियों का विरोध किया।
 
एनएफएल के कमिशनर रोजर गुडेल ने अपनी नई नीति के बारे में गुरुवार को बताया कि यदि कोई खिलाड़ी मैदान पर राष्ट्रगान के दौरान खड़ा नहीं होता है तो इसके लिए पूरी टीम पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई खिलाड़ी है तो वह लॉकर रूम में ही रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिछले साल भी सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स इसी मोड़ पर टकराए थे