इंदौर। देशी खेलों तथा अन्य खेलों को प्रोत्साहित करने में हमेशा अग्रणी रहे डॉ. प्रकाश खराटे का गुरुवार को आकास्मिक निधन हो गया है। वे 76 वर्ष के थे। गत वर्ष उन्हें कैंसर हो गया था, जिसके उपचार के बाद वे स्वस्थ भी हो गए थे।
डॉ. खराटे म.प्र. हैंडबॉल एसोसिएशन के साथ ही सॉफ्टबॉल तथा टेनिकाइट एसो. के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है और युवा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। खराटे के निधन पर अनेक खेल संगठनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
डॉ. खराटे कांग्रेस पार्टी से भी लंबे समय तक जुड़े रहे। 1977 में कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने आगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सत्यनारायण जटिया से वे हार गए थे। जटिया के राजनैतिक करियर का यह पहला विधानसभा चुनाव था।
डॉ. खराटे अंतिम यात्रा शुक्रवार 13 मार्च को उनके निवास स्थान बीमा नगर से सुबह 11 बजे निकलकर तिलक नगर मुक्तीधाम जाएगी।