इंदौर। इलेवन स्पोर्ट्स एवं मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा भारतीय टेबल टेनिस संगठन के तत्वाधान में आयोजित इलेवन स्पोर्ट्स राष्ट्रीय अंतर विद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा में कड़े मुकाबलें खेले गए।
अभय प्रशाल में आयोजित टीम स्पर्धा के फाइनल मुकाबलों में सब जूनियर बालिका वर्ग में प्रफुल्या सेन गर्ल्स हाई स्कूल (प.बंगाल) ने टैक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल (उ.बंगाल) को 3-1 से, सब जूनियर बालक वर्ग में इंन्सिफ्री हाउस स्कूल (कर्नाटक) ने जे.के.जी. इंटरनेशनल स्कूल (उ.प्र) को 3-2 से हराकर खिताब जीता।
जूनियर बालिका वर्ग में जमनाबाई नरसी आई.सी.एस.ई. स्कूल (महाराष्ट्र ) ने गीतांजली देवश्री स्कूल (तेलांगाना) को 3-1 से, जूनियर बालक वर्ग में टैक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल (उ.बंगाल) ने जमनाबाई नरसी आई.सी.एस.ई. स्कूल (महाराष्ट्र) को 3-2 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में सब जूनियर बालिका वर्ग में टैक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल (उ.बंगाल) ने मारिया पब्लिक स्कूल (असम) को 3-1 से, प्रफुल्या सेन गर्ल्स हाई स्कूल (प.बंगाल) ने पूर्ण प्रज्ञा एज्युकेशन सेंटर (कर्नाटक) को 3-1 से, सब जूनियर बालक वर्ग मे जे.के.जी. इंटरनेशनल स्कूल (उ.प्र) ने एफ.आर. फादरएग्नल मल्टीपरपस स्कूल (महाराष्ट्र) को 3-1 से, इंन्सिफ्री हाउस स्कूल (कर्नाटक) ने शैलेन्द्र सीरकर विद्यालय (पं. बंगाल) को 3-1 से हराया था।
जूनियर बालिका वर्ग में गीतांजली देवश्री स्कूल (तेलंगाना) ने जी.डी. गोयनका स्कूल (उ. बंगाल) को 3-1 से, जमनाबाई नरसी आई.सी.एस.ई. स्कूल (महाराष्ट्र) ने एल.जी. काकड़िया स्कूल (गुजरात) को 3-0 से, जूनियर बालक वर्ग में जमनाबाई नरसी आई.सी.एस.ई. स्कूल (महाराष्ट्र) ने श्रीकुमारन चिल्ड्रन होम स्कूल (कर्नाटक) को 3-1 से, टैक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल (उ.बंगाल) ने कोटरंग भूपेन्द्र स्मृति विधालय (पं.बंगाल) को 3-0 से हराकर फाइनल मुकाबलों में जगह बनाई थी।
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन पद्मश्री अभय छजलानी के मुख्य आतिथ्य व पूर्व अंतरराष्ट्रीय टेबल टेबल खिलाड़ी रिंकु आचार्य की अध्यक्षता में तथा अर्जुन अवॉर्डी कमलेश मेहता, कास्को इंडिया के भरत नरूला, नरेन्द्र कौशिक, जयेश आचार्य, आलोक खरे, पराग चितले, प्रमोद गंगराड़े, शरद गोयल, गौरव पटेल की विशेष उपस्थिती में हुआ।
अतिथियों का स्वागत कल्पेश ठक्कर, आर.सी. मोर्य, अमित कोटिया, गुरूदिप सिंह, संजय मिश्रा, निलेश परदेसी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन निलेश वेद ने किया तथा आभार नरेन्द्र शर्मा ने माना।