Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रमादेवी ने जीती 60 से अधिक आयु वर्ग की ईंट्रा क्लब स्वीमिंग प्रतियोगिता

Advertiesment
हमें फॉलो करें रमादेवी ने जीती 60 से अधिक आयु वर्ग की ईंट्रा क्लब स्वीमिंग प्रतियोगिता
, बुधवार, 19 जून 2019 (19:23 IST)
इंदौर। अभय प्रशाल स्पोर्ट्‍स क्लब द्वारा आयोजित ईंट्रा क्लब स्वीमिंग प्रतियोगिता में 60 से अधिक आयु वर्ग का खिताब रमादेवी ने जीत लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 150 प्रतियोगियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
 
बालिका 12 से 18 आयु वर्ग में ईशिता तलाटी, बालक 12 से 18 आयु वर्ग में लभदेश जैन, पुरुषों के 30 से 40 आयु वर्ग में अर्पित जैन ने खिताबी सफलता अर्जित की। स्पर्धा में महिला एवं बालिका वर्गों के अन्य मुकाबलों में ज्योति गर्ग, ऋचा तलाटी, दीया जैन, शिवि सेठी, अवनि दीक्षित, राखी दत्त विजेता रहीं।
 
पुरुष एवं बालक वर्ग के मुकाबलों में सान्निध्य खंडेलवाल, शिरीष अजमेरा, दर्श नागर, देवन पोरवाल, आनंद पाठक, अभय पारिख, तरेन्द्र कुमार मेहता, आशीष गर्ग व दिनेश कमानी ने अपने-अपने आयु वर्गों में सफलता अर्जित की।
 
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण अभय प्रशाल क्लब के विनय छजलानी के मुख्य आतिथ्य और मप्र ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर मध्यप्रदेश टेबल टेनस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य व नीलेश वेद विशेष रूप से उपस्थित थे। 
 
अतिथियों का स्वागत विज्ञ पाटनी, डॉ. अमित पोरवाल, जगदीश दिखित, दिनेश कमानी, सुरभि पोरवाल, नेहा गंगवाल आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत गांधी ने किया तथा आभार विवेक गंगवाल ने माना।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम इंडिया को बड़ा झटका, शिखर धवन बाहर, पंत अंदर, भुवी पर अभी फैसला नहीं