पेरिस। जर्मनी ने पहला गोलरहित ड्रॉ खेला जबकि इंग्लैंड ने जीत की राह पर वापसी की और उक्रेन यूरोपीय फुटबाल चैम्पियनशिप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई।
दो साल पहले ब्राजील में विश्व चैम्पियन बनी जर्मन टीम को पोलैंड ने ग्रुप सी के मैच में गोलरहित ड्रा पर रोका। वहीं इंग्लैंड ने वेल्स को 2-1 से हराया। वेल्स के लिए जेरेथ बेल ने फ्रीकिक पर गोल किया जबकि इंग्लैंड के लिए जैमी वार्डी और डेनियल स्टरिज ने गोल किए।
उत्तरी आयरलैंड ने एक अन्य मैच में उक्रेन को 2-0 से हराकर 34 साल में टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। इसके साथ ही उक्रेन नाकआउट चरण से ही बाहर होने वाली पहली टीम बन गई।
इस जीत के दौरान उत्तरी आयरलैंड के एक प्रशंसक की स्टेडियम में मौत हो गई। आयरिश फुटबाल संघ के मुख्य कार्यकारी पैट्रिक नेलसन ने कहा कि उस प्रशंसक की मौत स्टेडियम में मैच देखने के दौरान हुई।
ग्रुप ई के मुकाबले में आज इटली का सामना स्वीडन से होगा जबकि ग्रुप डी में चेक गणराज्य की टक्कर क्रोएशिया से और गत चैम्पियन स्पेन की भिड़ंत तुर्की से होगी। (भाषा)