Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीवी सिंधु की हार से भारत का इंडोनेशिया मास्टर्स से अभियान हुआ समाप्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indonesia Masters
, शनिवार, 11 जून 2022 (13:28 IST)
जकार्ता: इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की पीवी सिंधु को थाईलैंड की रैचानॉक इंथानॉन से शुक्रवार को हार का सामना करना पड़ा।पूर्व विश्व चैंपियन को यहां इस्तोरा सेनायन स्टेडियम में इंथानॉन के हाथों सीधे गेम में 12-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि इंडोनेशिया के खिलाफ सिंधु का यह लगातार पांचवीं हार है। दोनों खिलाड़ी आखिरी बार पिछले माह उबर कप के दौरान मिले थे, जिसमें सिंधु को 21-18, 17-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा था।

इससे पहले, युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन चीनी खिलाड़ी चाउ टीएन चेन से हारकर सुपर 500 सेमीफाइनल से बाहर हो गए थे।20 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में चाउ से 16-21, 21-12, 14-21 से हार गए थे।उल्लेखनीय है कि चीनी खिलाड़ी चाउ पर लक्ष्य की यह दूसरी जीत है। इससे पहले दोनों खिलाड़ी थॉमस कप में आमने सामने हुए थे, जिसमें भारत को 19-21 21-13 17-21 से हार का समाना करना पड़ा था।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबर आजम की 1 गलती के कारण पाक टीम को उठाना पड़ा नुकसान (Video)