Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लेवर कप में जोड़ी बनाकर खेलेंगे फेडरर-नडाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rozer Fadrer
प्राग , गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (14:09 IST)
प्राग। पूर्व नंबर एक रोजर फेडरर और राफेल नडाल अगले वर्ष सितंबर में पहली बार होने जा रहे लेवर कप टेनिस टूर्नामेंट में एकसाथ जोड़ी बनाकर पुरुष युगल स्पर्धा में खेलने उतरेंगे।
 
राइडर कप की तरह होने वाले इस टीम टूर्नामेंट में यूरोप और शेष विश्व टीमों के बीच मैच होगा। अगले वर्ष 22 से 24 सितंबर तक इस टूर्नामेंट को पहली बार प्राग में आयोजित किया जाएगा। लेवर कप को फेडरर और नडाल की उपस्थिति में न्यूयॉर्क में लांच किया गया है।
 
पूर्व ग्रैंड स्लैम चैंपियन बोजोर्न बोर्ग और जॉन मैकनोर को कप्तान बनाया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने रॉड लेवर के नाम पर इस टूर्नामेंट का नाम लेवर कप रखा गया है। लेवर वर्ष 1969 में कैलेंडर ग्रैंड स्लैम की उपलब्धि दर्ज करने वाले आखिरी पुरुष टेनिस खिलाड़ी थे।
 
आयोजकों को उम्मीद है कि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एंडी मरे भी इस टूर्नामेंट से जुड़ेंगे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोपीचंद ही मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ कोच : सिंधु