Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेडरेशन कबड्‍डी में सितारा खिलाड़ियों का पहुंचना शुरू

Advertiesment
हमें फॉलो करें फेडरेशन कबड्‍डी में सितारा खिलाड़ियों का पहुंचना शुरू
, मंगलवार, 16 मई 2017 (18:57 IST)
इंदौर। विक्रम स्पोर्ट्‍स क्लब के तत्वाधान में 18 से 21 मई तक मल्हारआश्रम मैदान पर आयोजित होने वाली फेडरेशन कप कबड्डी चैम्पियनशिप  के लिए विभिन्न प्रदेशों की टीमों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। शहर में सबसे पहले राजस्थान की टीम पहुंची।
 
राजस्थान की टीम में प्रो-कबड्डी के सितारा खिलाड़ी जसबीर सिंह, दीपक हुड्डा तथा राजू शामिल हैं। आयोजन समिति की संयोजक विधायक उषा ठाकुर ने बताया कि इन दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा भी विभिन्न टीमों से भी 35 से अधिक प्रो-कबड्डी के खिलाड़ी शहर की खेल प्रेमी दर्शकों को अपने जौहर दिखानें के लिए आ रहे है। 
 
अन्य टीमें भी आज रात तथा बुधवार सुबह तक इन्दौर पहुंच जाएगी। इस स्पर्धा में पुरुष व महिला वर्ग में देश की 8 टीमों को फेडरेशन कप में भाग लेना का मौका मिलता है। मेजबान होने के नाते म.प्र. को भी दोनों वर्गो में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ है। पिछले कई दिनों से मेजबान प्रदेश के खिलाड़ी कड़े अभ्यास में जुटे है। म.प्र. टीम की घोषणा बुधवार को की जाएगी।
 
दर्शको के लिए बन रहा है अस्थाई स्टेडियम : आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू चौहान व सचिव रामप्रकाश गौतम ने बताया कि इस स्पर्धा के लिए मल्हारआश्रम मैदान पर मिनी अस्थाई स्टेडियम का निर्माण कार्य जोरों पर है, जिसमें तीन मेट वाले मैदान रहेंगे। 
webdunia
प्रो-कबड्डी की तर्ज पर ही स्पर्धा का संचालन व कलर-फूल लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। दर्शको के लिए चारों और अस्थाई गैलरियां भी बना दी गई है। शहर में वर्षों बाद यह आयोजन हो रहा है, इसलिए इसे भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।
 
फेडरेशन कप के लिए मध्यप्रदेश की तैयारियां जोरशोर से : मल्हारआश्रम पर सुबह और शाम फ्लड लाइट में फेडरेशन कप में भाग लेने वाली मेजबान मध्यप्रदेश टीम में आने के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। इन खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए कबड्‍डी में विक्रम अवॉर्डी रामप्रकाश गौतम के अलावा राजू चौहान और उनके कार्यकर्ताओं की पूरी टीम पूरी शिद्दत से जुटी रहती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीनियर एशियाई कुश्ती में भारत ने प्रदर्शन सुधारा