कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने अंडर-17 विश्वकप के छठे मेजबान स्थल के रूप में कोलकाता को मंगलवार यहां अपनी हरी झंडी देने के साथ बताया कि देश में टूर्नामेंट अगले वर्ष 6 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा तथा इसका ड्रॉ सात जुलाई को निकाला जाएगा।
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम का दौरा करने आए फीफा के जांच दल ने यहां तैयारियों का जायजा लेने के बाद शहर को अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी के छठे स्थल के रूप में अपनी स्वीकृति दे दी। इसके साथ यह साफ हो गया है कि देश के छ: शहरों कोलकाता, कोच्चि, मुंबई, गोआ, नई दिल्ली और गुवाहाटी में फीफा टूर्नामेंट के लिए मैचों का आयोजन किया जाएगा।
फीफा के टूर्नामेंट प्रमुख मारियन मेयर वोरफेल्डर ने बताया कि अंडर-17 विश्वकप भारत में वर्ष 2017 में 6 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का ड्रॉ 7 जुलाई को निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दौरे से लेकर अब तक यहां काफी काम किया गया है। हमें इस बात से बहुत खुशी हुई है।
टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा" यहां जो काम किया गया है उससे हम संतुष्ट हैं, लेकिन कोलकाता में फाइनल होगा या नहीं यह शेष काम पूरा होने के बाद समीक्षा किए जाने के बाद ही तय किया जाएगा। यहां इस मौके पर राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास भी मौजूद थे। उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी और साल्ट लेक स्टेडियम में 31 जनवरी 2017 तक सारा काम पूरा कर लिया जाएगा। (वार्ता)