कोलकाता। भारत को भले ही खेल के मामले में केवल वैश्विक रूप से 'क्रिकेट' के लिए पहचान मिली हो लेकिन अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष ग्यानी इन्फैन्टिनो का मानना है कि भारत अब फुटबॉल खेलने वाले देश के रूप में भी पहचाना जाएगा।
फीफा परिषद की शुक्रवार को यहां होने वाली बैठक की अध्यक्षता करने तथा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप फाइनल में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे इन्फैन्टिनो ने कहा कि भारत अब एक फुटबॉल राष्ट्र है।
भारत की मेजबानी में पहली बार आयोजित हो रहे फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं सभी भारतीयों का धन्यवाद करना चाहता हूं। यहां पहुंचकर हमें बहुत खुशी हो रही है।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के उपाध्यक्ष सुब्रत पाल इन्फैन्टिनो को हवाई अड्डे पर लेने के लिए पहुंचे। भारत में पहली बार हो रहे अंडर-17 विश्व कप का आयोजन देश में अब तक काफी सफल रहा है और उसका समापन अब स्पेन और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में फाइनल मुकाबले के साथ हो जाएगा। (वार्ता)