FIFA ने दिया बड़ा झटका, भारतीय फुटबॉल महासंघ सस्पेंड, U-17 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनी
, मंगलवार, 16 अगस्त 2022 (09:09 IST)
ज्यूरिख। फीफा ने तीसरे पक्ष द्वारा गैर जरूरी दखल का हवाला देकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को सोमवार की रात निलंबित कर दिया। इसके साथ ही भारत में 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाले फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी छीन ली गई है। फीफा ने कहा है कि निलंबन तुरंत प्रभाव से लागू होगा।
फीफा ने एक बयान में कहा कि निलंबन तभी हटेगा जब एआईएफएफ कार्यकारी समिति की जगह प्रशासकों की समिति के गठन का फैसला वापिस लिया जाएगा और एआईएफएफ प्रशासन को महासंघ के रोजमर्रा के काम का पूरा नियंत्रण दिया जाएगा।
फीफा ने कहा, 'इसके मायने हैं कि अंडर 17 महिला विश्व कप पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत में नहीं हो सकता। फीफा भारत के खेल मंत्रालय से लगातार संपर्क में है और सकारात्मक नतीजे तक पहुंचने की उम्मीद है।'
अगला लेख