Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोवा में फीफा अंडर-17 विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण

Advertiesment
हमें फॉलो करें गोवा में फीफा अंडर-17 विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण
, शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (11:53 IST)
मडगांव। पिछले सप्ताह मुंबई में चमक बिखेरने के बाद फीफा अंडर-17 विश्व कप ट्रॉफी शनिवार को यहां पहुंची गोवा के खेलमंत्री मनोहर अजगांवकर ने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अनुपस्थिति में फतरोडा के नेहरू स्टेडियम में ट्रॉफी का अनावरण किया। मुख्यमंत्री व्यस्त कार्यक्रम के कारण नहीं पहुंच पाए। अजगांवकर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें ट्रॉफी के अनावरण का मौका दिया और इसके लिए वे उनके आभारी रहेंगे।
 
उन्होंने गोवा को 9 मैचों की मेजबानी सौंपने के लिए फीफा का भी आभार व्यक्त किया। इन मैचों में ग्रुप सी के मैच भी शामिल हैं जिसमें जर्मनी, ईरान, कोस्टारिका और गिनी शामिल हैं। इनके अलावा ग्रुप डी से ब्राजील और नाइजर भी यहां मैच खेलेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेस को मासिक भत्तों की सूची में जगह नहीं