Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'सुल्तान' की तर्ज पर होगी 'मिक्सड मार्शल आर्ट'

हमें फॉलो करें 'सुल्तान' की तर्ज पर होगी 'मिक्सड मार्शल आर्ट'
, बुधवार, 28 दिसंबर 2016 (17:59 IST)
नई दिल्ली। सुपर स्टार आमिर खान की 'दंगल' की जोरदार कामयाबी के बाद प्रो रेसलिंग लीग सुर्खियों में आ गई है जबकि सलमान खान की 'सुल्तान' ने देश में 'मिक्सड मार्शल आर्ट्स लीग' के आयोजन के रास्ते खोल दिए हैं।      
देश में पहली बार मिक्सड मार्शल आर्ट्स लीग का आयोजन 20 जनवरी से 25 फरवरी तक किया जाएगा। इस लीग को ब्रिटिश कारोबारी बिल दोसांज और ब्रिटेन के दो बार के विश्व चैंपियन प्रोफेशनल मुक्केबाज आमिर खान भारत में लांच कर रहे हैं।
      
भारत में होने वाली इस मिक्सड मार्शल आर्ट्स लीग को सुपर फाइट लीग (एसएफएल) का नाम दिया गया है। आठ टीमों की फ्रेंचाइजी पर आधारित इस लीग में कुल 96 फाइटर 72 मुकाबले लड़ेंगे। बिल ने इस लीग के बारे में जानकारी देते हुए  बताया कि इस लीग में आठ टीमें दिल्ली ग्लेडिएटर्स, मुंबई मैनिएक्स, शेर ए पंजाब, हरियाणा सुल्तान्स, यूपी नवाब्स, गोवा पाइरेट्स, बेंगलुरु योद्धा और मराठा वारियर्स हिस्सा लेंगे।
 
सलमान खान की सुल्तान से पहले अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ब्रदर्स भी पूरी तरह मिक्सड
मार्शल आर्ट्‍स पर ही आधारित थी। इसके अलावा रणबीर कपूर की बांबे वेल्वेट और रणदीप हुड्डा की दो लफ्जों की कहानी में भी मिक्सड मार्शल आर्ट्स फाइट दिखाई गई थी। मुक्केबाजी पर बनी साला खडूस फिल्म की हीरोइन रितिका सिंह मिक्सड मार्शल आर्ट्स की नेशनल फाइटर हैं।
                
बिल ने बताया कि हर टीम में कुल 12 फाइटर्स होंगे, जिसमें नौ भारतीय और तीन अंतरराष्ट्रीय फाइटर शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि हर मुकाबले में छह फाइटर लड़ेंगे और छह बैकअप के रूप में रहेंगे। आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है और हर ग्रुप से दो दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि हर टीम के पास अपना एक जिम होगा जो उसका होम बेस रहेगा जहां उसे फाइटर ट्रेनिंग करेंगे।
               
उन्होंने बताया कि लीग के प्रसारण के लिए सोनी पिक्चर्स से करार हो गया है और सोनी इसका आधिकारिक प्रसारक बन गया है। इन फाइट्स का सीधा प्रसारण सोनी ईएसपीएन और सोनी ईएसपीएन एचडी चैनलों पर दिखाया जाएगा जबकि उद्घाटन समारोह सोनी मैक्स पर दिखाया जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साक्षी मलिक को तो उठाकर पटक दूंगी : गीता फोगट