मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड के कोच जिनेदीन जिदान के बेटे एंडो ने सीनियर टीम के साथ पदार्पण मैच में ही गोल कर दिया और यूरोपीय चैम्पियन टीम ने कल्चरल लियोनेसा को 6-1 से हराकर कोपा डेल रे फुटबॉल में अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया। वहीं बार्सीलोना को अंतिम 32 के दौर के पहले मुकाबले में हक्यरुल्स ने 1-1 से ड्रा पर रोका।
जिदान के चार बेटों में सबसे बड़े एंजो रीयाल की युवा टीम के लिए खेलते रहे हैं। फ्रांस और रीयाल मैड्रिड के महान खिलाड़ी रहे जिदान ने हाफटाइम में उसे उतारा। इक्कीस बरस के एंजो ने अपने पिता की प्रतिभा की बानगी पेश करते हुए गोल किया।
जिदान ने कहा, 'यदि मैं कोच की हैट उतारकर देखूं तो एक पिता के तौर पर मैं उसके लिए खुश हूं। लेकिन एक कोच के तौर पर मैने मैच देखा और मैं टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। (भाषा)