लंदन। लंबे समय से आर्सेनल के मैनेजर आर्सीन वेंगर का मानना है कि भारत में चीन के बाद फुटबॉल ट्रांसफर का अगला बड़ा बाजार बनने की क्षमता है और बेहद सफल इंडियन सुपर लीग में दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी खेल सकते हैं।
चीन के सुपर लीग क्लब विदेशी खिलाड़ियों को मोटा पैसा देकर ट्रांसफर में सुर्खियां बटोर रहे हैं लेकिन आईएसएल की लोकप्रियता के बाद वेंगर ने कहा कि भारत यूरोपीय फुटबॉल सितारों को आकर्षित करने वाला बड़ा बाजार हो सकता है।
चीन के सुपर लीग क्लबों के दुनिया के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों को भारी-भरकम रकम देकर अपने साथ जोड़ने के बारे में पूछने पर 67 साल के वेंगर ने कहा कि इसके लिए वर्षों की संस्कृति और काम की जरूरत है। आप चुटकियों में शीर्ष लीग तैयार नहीं कर सकते। इंग्लैंड में यह 150 साल पहले बनी और हमें अब भी जूझना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि लेकिन चीन आगे बढ़ गया है। इसने फुटबॉल को बढ़ावा देने का प्रयास किया और मुझे खुशी है कि फुटबॉल चीन में लोकप्रिय हो गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत में भी ऐसा होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा होगा। (भाषा)