Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2018 में विश्वकप की कड़वी यादें मिटा सकूंगा : मेस्सी

हमें फॉलो करें 2018 में विश्वकप की कड़वी यादें मिटा सकूंगा : मेस्सी
, बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (17:43 IST)
पेरिस। अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के 2014 विश्वकप के जख्म शायद कभी नहीं भरेंगे, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 2018 में वे विश्वकप जीतने में कामयाब  होंगे, जो उनका हक बनता है।
 
महानतम फुटबॉलरों में शुमार बार्सीलोना के मेस्सी विश्वकप 2014 फाइनल में जर्मनी के हाथों एक गोल से मिली हार को भुला नहीं सके हैं। मेस्सी ने फीफा डाट काम को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं नहीं जानता कि वे जख्म कभी भरेंगे या नहीं। हमें इसके साथ ही जीना होगा। यह हमेशा हमारे साथ रहेंगे। विश्वकप एक अच्छी और एक बुरी याद भी है।
 
अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका फाइनल में भी चिली ने हराया जिसके बाद यह सवाल उठने लगे कि राष्ट्रीय टीम के साथ मेस्सी अच्छा नहीं खेल पाते। उन्होंने खराब फार्म से जूझ रही अर्जेंटीना को विश्वकप 2018 मुख्य ड्रॉ में अकेले दम पर प्रवेश दिलाकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। 
 
इक्वाडोर के खिलाफ 'करो या मरो' के मुकाबले में मेस्सी की हैट्रिक के दम पर जीत दर्ज करके अर्जेंटीना विश्वकप में जगह बना सका। कोच जार्ज सम्पाओली ने कहा कि मेस्सी फुटबॉल विश्वकप का हकदार है।
 
मेस्सी ने इस बयान के बारे में पूछने पर कहा, हां, मैंने इसके बारे में सुना और उन्होंने मुझसे भी ऐसा कहा। उम्मीद है कि फुटबॉल मुझे एक विश्वकप देगा। क्वालीफाइंग दौर में खराब प्रदर्शन के बावजूद मेस्सी ने कहा कि अर्जेंटीना जून में रूस में होने वाले विश्व कप में बदली हुई टीम नजर आएगी।
 
 
उन्होंने कहा, हमने नए कोच के साथ चार प्रतिस्पर्धी मैच खेले हैं, लेकिन राष्ट्रीय टीम अब बदली हुई नजर आएगी। अर्जेंटीना विश्वकप में ग्रुप डी में आइसलैंड, नाइजीरिया और क्रोएशिया के साथ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी के कैलेंडर में एकमात्र लीग आईपीएल