Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्‍टार फुटबॉलर नेमार के पांव में लगी चोट, नहीं खेल पाएंगे मैनचेस्टर के खिलाफ

हमें फॉलो करें स्‍टार फुटबॉलर नेमार के पांव में लगी चोट, नहीं खेल पाएंगे मैनचेस्टर के खिलाफ
, गुरुवार, 31 जनवरी 2019 (09:37 IST)
पेरिस। नेमार पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ अंतिम 16 के दोनों चरणों के मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस फ्रांसीसी क्लब ने मंगलवार को पुष्टि की कि विश्व का सबसे महंगा खिलाड़ी पांव की चोट के कारण दस सप्ताह तक बाहर रहेंगे।


नेमार का हालांकि ऑपरेशन नहीं होगा और पीएसजी ने कहा कि यह ब्राजीली स्टार इसके बजाय दूसरी तरह का उपचार लेगा। अगर टीम चैंपियन्स लीग क्वार्टर फाइनल में पहुंचती है तो नेमार के तब तक फिट होने की संभावना है।

नेमार पिछले सप्ताह पीएसजी की फ्रेंच कप में स्ट्रासबोर्ग के खिलाफ जीत के दौरान चोटिल हो गए थे तथा कोच थामस टचेल ने पहले ही कह दिया कि यह स्ट्राइकर मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ 12 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मैच में नहीं खेल पाएगा।

मुकाबले का दूसरा चरण छह मार्च को होगा लेकिन नेमार उसमें भी नहीं खेल पाएंगे। क्वार्टर फाइनल का पहला चरण नौ और दस अप्रैल को होगा जबकि इसके अगले सप्ताह दूसरे चरण का मैच खेला जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम चयन में भूमिका नहीं निभाएंगे श्रीलंकाई कोच हथुरासिंघे