लंदन। ओसमाने डेम्बेले के विजयी गोल की बदौलत 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर हुई फ्रांस ने अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना फुटबॉल मैच में इंग्लैंड को 3-2 से पराजित कर दिया।
मैच के दूसरे हॉफ के शुरुआत में फ्रांस के राफेल वार्ने को बाहर भेज दिया गया, जिसके कारण फ्रांसीसी टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर हो गई। इंग्लैंड के लिए हैरी केन ने दोनों गोल किए, जबकि डिफेंडरों सैमुअल उमिती और जिबरिल सिदबी ने फ्रांस के लिए अपने-अपने पहले गोल किए। इसके बाद डेम्बले ने विजयी गोल दागते हुए रोमांचक मैच में टीम को जीत दिला दी।
मैच समाप्ति से 12 मिनट पहले ही विंगर डेम्बेले ने काइलियन एमबापे की मदद से कोणीय शॉट लगाते हुए विजयी गोल दागा। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान केन ने रेयान बर्टांड के क्रास पर 10 मिनट पहले ही बराबरी का गोल दाग स्कोर 2-2 पर बराबर किया था।
वहीं दूसरा हॉफ खत्म होने से ठीक पहले डेले अली को गिराने के कारण फ्रांसीसी खिलाड़ी वार्ने को बाहर भेज दिया गया था। वर्ल्ड कप क्वालिफायर में स्काटलैंड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रहे मैच में गोल करने वाले केन के अब क्लब और इंग्लिश टीम के लिए 11 गोल हो गए हैं। (वार्ता)