लंदन। इंग्लैंड फुटबॉल टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्वकप क्वालीफायर मैच के तीन दिन बाद अगले वर्ष जून में फ्रांस के साथ दोस्ताना मैच खेलेगा।
इंग्लैंड के फुटबॉल संघ ने बताया कि ग्लास्गो में विश्वकप क्वालीफायर खेलने के तीन दिन बाद इंग्लैंड और फ्रांस पेरिस में दोस्ताना मैच खेलेंगे। यह मैच 13 जून को स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में दोनों देशों के बीच खेला जाएगा। नवंबर 2015 के बाद फ्रांस और इंग्लैंड के बीच यह पहला मैच है। गत वर्ष वेम्बले में हुए मैच में इंग्लैंड ने 2-0 से जीत दर्ज की थी।
इंग्लैंड ने आखिरी बार पेरिस के स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में आठ वर्ष पहले 2008 में मैच खेला था जो पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम का 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। (वार्ता)