Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जोकोविच और नडाल फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में

Advertiesment
हमें फॉलो करें French Open
, गुरुवार, 1 जून 2017 (01:10 IST)
पेरिस। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में जीत के साथ बुधवार को यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया जबकि नौ बार के चैम्पियन राफेल नडाल को भी अगले दौर में जगह बनाने के लिए अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा।
 
ओपन युग में सभी ग्रैंड स्लैम खिताब कम से कम दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच ने दूसरे दौर के मुकाबले में दो घंटे से कुछ अधिक समय में पुर्तगाल के जो सोसा को 6-1, 6-4, 6-3 से हराया।
 
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के जोकोविच ने 59वें नंबर के अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस छह बार तोड़ते हुए सोसा के खिलाफ चार मैचों में चौथी जीत दर्ज की।
 
प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए अब जोकोविच का सामना अर्जेन्टीना के डिएगो स्वाट्र्जमैन से होगा, जिन्होंने इटली के स्टीफानो नेपोलितानो को 6-3 7-5 6-2 से हराया।
 
जोकोविच ने मैच के बाद कहा, ‘पहले और दूसरे दौर में मैं प्रबल दावेदार था लेकिन यह खेल है और किसी की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।’’ रिकार्ड 10वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहे नडाल ने नीदरलैंड के रोबिन हास को सीधे सेटों में 6-1 6-4 6-3 से शिकस्त दी।
 
तीसरे दौर में नडाल का सामना जार्जिया के निकोलोज बासिलाशविली से होगा। निकोलोज ने दूसरे दौर में सर्बिया के विक्टर ट्रायकी को सीधे सेटों में 7-6 7-6 7-6 से हराया।
 
पुरुष एकल के अन्य मैचों में आस्ट्रिया के छठे वरीय डोमीनिक थिएम ने भी इटली के साइमन बोलेली को सीधे सेटों में आसानी से 7-5 6-1 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
 
महिला वर्ग में गत चैम्पियन स्पेन की चौथी वरीय गर्बाइन मुगुरूजा ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए एस्तोनिया की एनेट कोनटावीट को हराया।
 
बुल्गारिया के 11वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव ने स्पेन के टोमी रोब्रेडो को 6-3, 6-4, 7-5 से हराया जबकि बेल्जियम के 10वें वरीय डेविड गोफिन ने उक्रेन के सर्जेई स्टाकोवस्की को चार सेट में 6-2, 6-4, 3-6, 6-3 से शिकस्त दी।
 
स्टुटगार्ट में दुनिया की 53वें नंबर की खिलाड़ी एनेट के खिलाफ शिकस्त झेलनी वाली मुगुरूजा ने आज पहला सेट 6-7 से गंवाने के बाद 6-7 6-4 6-2 से जीत दर्ज की। वह अगले दौर में कजाखस्तान की यूलिया पुतिंतसेवा से भिड़ेंगी।
 
दसवीं वरीय अमेरिका की वीनस विलियम्स ने जापान की कुरूमी नारा को 6-3, 6-1 से हराया जबकि आस्ट्रेलिया की 23वीं वरीय समंथा स्टोसुर ने बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिपकेंस को 6-2, 7-6 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
 
अमेरिका की क्वालीफायर बेथानी माटेक सैंड्स ने चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा की वापसी के अभियान को थामा जो दिसंबर में चाकू के हमले में घायल होने के बाद यहां वापसी कर रही थी। बेथानी माटेक ने 7-6 7-6 से जीत दर्ज की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्रेंच ओपन में बोपन्ना जीते, सानिया मिर्जा हारीं