Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 23 March 2025
webdunia

फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल और मारिया शारापोवा की संघर्ष पूर्ण जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल और मारिया शारापोवा की संघर्ष पूर्ण जीत
पेरिस , मंगलवार, 29 मई 2018 (23:56 IST)
पेरिस। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने इटली के साइमन बोलेली की कड़ी चुनौती पर मंगलवार को 6-4 6-3 7-6 से काबू पाते हुए वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि महिलाओं में रूसी स्टार मारिया शारापोवा ने हॉलैंड की रिचेल होगेनकैम्प को तीन सेटों में 6-1 4-6 6-3 से हराया।


रिकॉर्ड 11वीं बार खिताब जीतने के इरादे से यहां उतरे नडाल ने पहले दो सेट आसानी से जीत लिए थे लेकिन तीसरे सेट में बोलेली ने वापसी करते हुए 3-0 की बढ़त बना ली थी। इस स्कोर पर बारिश के कारण मैच अधूरा रह गया था। आज मैच शुरू होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे सेट में जबरदस्त मुकाबला हुआ।

टॉप सीड नडाल ने इस सेट में वापसी करते हुए बराबरी हासिल की लेकिन यह सेट टाई ब्रेक में चला गया। आखिर नडाल ने टाई ब्रेक 11-9 से जीतकर बोलेली का संघर्ष समाप्त कर दिया। नडाल ने तीसरे सेट में चार सेट अंक बचाए।

नडाल की बोलेली के खिलाफ यह लगातार छठी जीत और फ्रेंच ओपन में 80वीं जीत है। नडाल मोंटे कार्लो, बार्सिलोना और रोम में खिताब तथा रिकॉर्ड 50 सेट लगातार जीतने के रिकॉर्ड के साथ रोलां गैरों में उतरे हैं। पूर्व चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा डोपिंग प्रतिबंध से बाहर निकलने के बाद अपना पहला फ्रेंच ओपन खेल रही थीं और पहले राउंड का मैच जीतने के लिए उन्हें तीन सेट तक पसीना बहाना पड़ गया।

तीसरी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 6-3 7-5 7-6 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। पिछले वर्ष यहां क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सिलिच ने दो घंटे 13 मिनट तक चले मैच में 47 विनर्स लगाए।

महिलाओं में दो पूर्व चैम्पियनों के बीच हुए मुकाबले में विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी गरबाइन मुगुरुजा ने रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को 7-6 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा 2016 में और स्वेत्लाना कुज्नेत्सावा 2009 में चैंपियन रह चुकी हैं। फ्रांस के रिचर्ड गास्के, सातवीं सीड आस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम तथा महिलाओं में पूर्व नंबर एक डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी ने अपने अपने पहले दौर के एकल मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
 
दूसरी वरीय डेनमार्क की वोज्नियाकी ने महिला एकल के पहले दौर में अमेरिका की डेनिएला कोलिंस को 7-6 6-1 से लगातार सेटों में पराजित किया। ब्रिटिश खिलाड़ी हीथर वाटसन ने फ्रांस की ओशन डोडिन को 6-3, 6-0 से और 19वीं वरीय मैगडेलेना रिबारीकोवा लुकसिका खुमखुम को 6-3 6-0 से पराजित किया।


छठी सीड चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा ने बारबोरा क्रेजसिकोवा को 7-6 6-4 से तथा 13वीं सीड अमेरिका की मैडिसन की ने हमवतन साचिया विर्की को 6-3 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। वरीय खिलाड़ियों में 29वीं वरीय क्रिस्टीना म्लादेनोविच, 20 वीं सीड अनास्तासिया सेवासोवा को हारकर बाहर होना पड़ा है। पुरुष एकल में 27वीं वरीय गास्के ने इतालवी खिलाड़ी इटली के आंद्रियस सेप्पी को 6-0 6-2 6-2, 11वीं सीड अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्जमैन ने फ्रांस के कैलविन हेमेरी को 6-1 6-3 6-1 से हराया।

हालांकि 22वीं सीड फिलिप कोलश्रेबर हारकर बाहर हो गए। 13वीं वरीय राबर्टो बतिस्ता अगुत ने डेनिस इस्तोमिन को 6-2 6-7 1-6 से हराया। लेकिन स्पेन के डेविड फेरर को पहले ही दौर में हार झेलनी पड़ी। उन्हें हमवतन जॉमे मुनार ने 3-6 3-6 7-6 7-6 7-5 से मात दी। इस वर्ष क्ले कोर्ट पर खिताब के दावेदारों में शुमार सातवीं वरीय डॉमिनिक थिएम ने बुल्गारिया के इलिया इवाश्का को लगातार सेटों में 6-2 6-4 6-1 से मात दी। 12वीं वरीय अमेरिका के सैम क्वेरी ने फ्रांसिस टियाफोए को 6-1 6-2 7-6 से पराजित किया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ने दरबार साहिब में माथा टेका