पेरिस। गत चैंपियन और विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच तथा नौ बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ने वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन में धमाकेदार शुरुआत करते हुए सोमवार को दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
दूसरी सीड और 12 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन जोकोविच ने अपने नए कोच आंद्रे गासी के मार्गदर्शन में विजयी शुरुआत की और पहले राउंड में स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स को दो घंटे 27 मिनट में लगातार सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से पीट दिया। जोकोविच ने अमेरिका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अगासी को फ्रेंच ओपन के दौरान उन्हें मदद देने के लिए अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है।
नौ बार के फ्रेंच ओपन राफेल नडाल
नौ बार के फ्रेंच ओपन नडाल ने फ्रांस के बेनोएट पेयरे को एक घंटे 52 मिनट में 6-1, 6-4, 6-1 से धो दिया। इस क्ले कोर्ट सत्र में मोंटे कार्लो और बार्सिलोना में 10-10 खिताबों का जादुई आंकड़ा पूरा कर चुके नडाल 10वें फ्रेंच ओपन की तलाश में है। फ्रेंच ओपन के ड्रॉ के हिसाब से जोकोविच और नडाल की सेमीफाइनल में भिड़ंत हो सकती है।
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी जर्मनी की एंजेलिक केर्बर के कल पहले राउंड में बाहर हो जाने के बाद गत महिला चैंपियन और चौथी सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा ने अपने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए 2010 की चैंपियन इटली की फ्रांसेस्का शियावोन को एक घंटे 32 मिनट में 6-2, 6-4 से धो दिया।
पूर्व नंबर एक अमेरिका की वीनस विलियम्स, पांचवीं सीड कनाडा के मिलोस राओनिक, सातवीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच, 10 वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन और 11वीं वरीय डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली।
10वीं सीड वीनस ने चीन की वांग कियांग को लगातार सेटों में 6-4 7-6 से पहले दौर में हराया। हालांकि कोर्ट सुजैन लेंग्लेन में अमेरिकी खिलाड़ी को संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने 44 बेजां भूलें की। वीनस दूसरे सेट में एक ब्रेक से पिछड़ गयी थीं लेकिन उन्होंने वापसी करते हुये सेट को टाईब्रेक में खींचा और उसे जीता।
राओनिक ने बेल्जियम के स्टीव डार्सिस को एक घंटे 31 मिनट में 6-3, 6-4, 6-2 से पराजित किया। सिलिच ने लातविया के अर्नेस्टस गुलबिस को एक घंटे 41 मिनट में 6-3, 6-3 से हराया। गोफिन ने फ्रांस के पॉल हेनरी माथियू को एक घंटे 50 मिनट में 6-2, 6-2, 6-2 से पराजित किया।
वोज्नियाकी ने ऑस्ट्रेलिया की जैमी फोर्लिस को दो घंटे 14 मिनट तक चले तीन सेटों के संघर्ष में 6-4, 3-6, 6-2 से पराजित किया। छठी सीड स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा ने स्पेन की लारा आरूआबारिना वेसिनो को लगातार सेटों में 6-2 6-1 से हराया।
वर्ष 2009 में फ्रेंच ओपन सेमीफाइनलिस्ट रहीं सिबुलकोवा की इस वर्ष क्ले कोर्ट पर यह मात्र दूसरी ही जीत है और वह इससे पहले क्ले टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थीं। वरीय खिलाड़ियों में 22वीं सीड क्रोएशिया की मिरांजा लूसी बरोनी को तुर्की की काग्ला बुयुकाके ने लगातार सेटों में 6-3 6-3 से हराकर बाहर कर दिया।
अमेरिकी वाइल्ड कार्ड और ड्रॉ में सबसे छोटी 15 वर्ष की अमांडा अनिसीमोवा को 90वीं रैंकिंग की जापान की कुरूमी नारा ने हराया। विश्व में 267वीं रैंकिंग की अमांडा ने तीन सेटों तक कड़ा संघर्ष किया लेकिन वह ढाई घंटे बाद 6-3 5-7 4-6 से मैच हार गयीं।
पुरुषों में हॉलैंड के रॉबिन हास ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर को 6-2 6-3 6-1 से हराया और अब दूसरे दौर में उनके सामने नडाल की कड़ी चुनौती होगी। जोकोविच का दूसरे दौर में पुर्तगाल के जोआओ सौसा से मुकाबला होगा। सौसा ने सर्बिया के यांको टिप्सारेविच को तीन घंटे आठ मिनट के कड़े संघर्ष में 4-6, 7-6, 6-2, 6-2 से हराया। स्पेन के टॉमी राबरेडो ने ब्रिटेन के डेनियल इवांस को 5-7 6-4 6-3 6-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।