Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दोस्ताना फुटबॉल मैच में भारत का पलड़ा नेपाल पर भारी

हमें फॉलो करें दोस्ताना फुटबॉल मैच में भारत का पलड़ा नेपाल पर भारी
, सोमवार, 5 जून 2017 (23:56 IST)
मुंबई। स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री के फिट होकर वापसी करने से उत्साहित मेजबान भारत मंगलवार को निचली रैंकिंग वाली नेपाल टीम के खिलाफ दोस्ताना फुटबॉल मैच में पूरे आत्मविश्वास के साथ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा।
 
यह अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच अंधेरी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पर खेला जाएगा जहां पिछले सितंबर में पुएर्तो रिको को 4-0 से हराकर भारत फीफा रैंकिंग में 100वें नंबर पर पहुंचा था। भारतीय टीम पिछले तीन हफ्ते से यहां अभ्‍यास कर रही है, लेकिन बेंगलुरु एफसी और मोहन बागान के खिलाड़ी क्लब के लिए व्यस्तताओं के कारण उपलब्ध नहीं थे।
 
नेपाल के खिलाफ दोस्ताना मैच से ठीक पहले वे शिविर से जुड़ गए। इस मैच को किर्गीस्तान के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले एएफसी एशियाई कप ग्रुप ए क्वालीफायर की तैयारी के लिए  अहम माना जा रहा है। राष्ट्रीय कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम को उतारना चाहेंगे।
 
मिडफील्डर यूजीनसन लिंगदोह ने कहा, टीम में मूड बहुत अच्छा है। हम लंबे सत्र के बाद देश के लिए खेलकर खुश हैं। यह मैच अहम है क्योंकि इसके बाद हमें किर्गीस्तान के खिलाफ खेलना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चैंपियंस ट्रॉफी : न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए कड़ी चुनौती