Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टॉप्स स्कीम से हटाए गगन ने जीता स्वर्ण, हिना को भी सोना

हमें फॉलो करें टॉप्स स्कीम से हटाए गगन ने जीता स्वर्ण, हिना को भी सोना
, सोमवार, 14 मई 2018 (18:22 IST)
नई दिल्ली। सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप्स) स्कीम से खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते बाहर किए गए स्टार निशानेबाज गगन नारंग ने आलोचकों को जवाब देते हुए जर्मनी के हैनोवर में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है। नारंग के साथ-साथ स्टार महिला निशानेबाज हिना सिद्धू ने भी महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीता।
 
 
विश्व और ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में 249.6 का स्कोर किया और स्वर्ण जीता। उन्होंने 2 अंकों के अंतर से स्वीडन के मार्कस मैडसेन को पराजित किया जिन्हें 247.6 के स्कोर के साथ रजत पदक और अमेरिका के जॉर्ज नॉर्टन को 225.9 के स्कोर के साथ कांस्य पदक मिला। 
 
इससे पहले भारतीय निशानेबाज गगन ने 622.4 का स्कोर हासिल करते हुए चौथे स्थान के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इसी स्पर्धा में अन्य भारतीय निशानेबाजों में मोनू कुमार 619.4 के साथ क्वालीफिकेशन में नौवें, मानस कुमार सिंह 615.4 19वें, मुकुंद अग्रवाल 611.8 24वें, गजेंद्र सिंह रनावत 611.4 26वें और अधिराज सिंह मान 608.7 के स्कोर के साथ 30वें पायदान पर रहे।
 
गगन के लिए यह स्वर्ण इसलिए ज्यादा अहम है, क्योंकि हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से ओलंपिक और वैश्विक स्पर्धाओं की तैयारियों के लिए बनाई गई अहम योजना टॉप्स से उन्हें बाहर कर दिया गया था। वर्ष 2012 लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन सहित 12 एथलीटों को उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर इस योजना से बाहर किया गया था।
webdunia

गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भी गगन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और इन खेलों के बाद मिशन ओलंपिक सेल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद भारतीय निशानेबाज को टॉप्स से बाहर करने का फैसला किया।
 
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता हिना ने फ्रांस की माथिडे लैमोल के साथ स्कोर 239.8 बराबर रहने के बाद शूटऑफ में जाकर स्वर्ण पदक जीता। भारत की निवेता ने 219.2 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। हिना ने क्वालीफिकेशन में 572 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई जबकि निवेता ने 582 के स्कोर के साथ टॉप किया था लेकिन फाइनल में हिना बाजी मारने में कामयाब रहीं।
 
हिना इस प्रतियोगिता के बाद 22 से 29 मई तक होने वाले म्युनिख विश्व कप में हिस्सा लेंगी। हिना ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता था। हैनोवर में हिना का स्वर्ण इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि उनकी स्पर्धा में लंदन ओलंपिक की रजत विजेता फ्रांस की सेलिन गोबरविले भी मौजूद थीं, जो 7वें नंबर पर रहीं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी ने बनाए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन