सोल। भारत के गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने जोरदार वापसी कर लाजवाब प्रदर्शन करते हुए कोरिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। 28 वर्षीय गगनजीत ने इस खिताब को जीतते ही 2 वर्ष पहले कलाई की चोट के बाद एशियन टूर खिताब का सूखा भी समाप्त किया।
गगनजीत ने अंतिम राउंड की समाप्ति के बाद कुल 269 के स्कोर के साथ जिम्बाब्वे के स्कॉट विन्सेंट को 1 अंक के अंतर से पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया और 1 लाख 96 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि जीत ली। 5 बार के एशियन टूर चैंपियन गगनजीत को अक्टूबर 2014 में कलाई में चोट के बाद सर्जरी करानी पड़ी थी और लंबे समय तक खेल से दूर रहना पड़ा था।
गगनजीत ने कहा कि यह मेरे करियर का सबसे मुश्किल दौर था। मैंने इस कठिन समय से निकलने के लिए कड़ी मेहनत की थी और रविवार को इस खिताब को जीतकर वाकई मुझे खुद पर गर्व है। (वार्ता)