Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गीता फोगाट की नजरें अगले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें गीता फोगाट की नजरें अगले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों पर
, मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (00:43 IST)
इंदौर। अपने जीवन पर बनी फिल्म ‘दंगल’ से लोकप्रियता की बुलंदियों पर पहुंची पहलवान गीता फोगाट 2018 में होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों को लक्ष्य बनाकर प्रशिक्षण में जुट गई हैं।
 
गीता ने यहां एमरल्ड इंटरनेशनल स्कूल के कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा कि अगले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के आयोजनों में केवल एक साल बाकी रह गया है। लिहाजा मैंने अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। महीने भर के भीतर मैं गहन प्रशिक्षण में जुट जाऊगी। उन्होंने बताया कि वह अगली विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के चयन ट्रायल में भी हिस्सा लेंगी।
 
इस 28 वर्षीय पहलवान ने कहा कि अभी मेरा ध्यान अपने प्रशिक्षण पर केंद्रित है। हम पर बनाई गई फिल्म की कामयाबी के बाद देशवासियों की हमसे (फोगाट बहनों से) उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। देशवासी ओलंपिक खेलों और अन्य आगामी स्पर्धाओं में हमें पदक जीतते देखना चाहते हैं। इन उम्मीदों के कारण देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी में इजाफा हुआ है। गीता ने यह भी कहा कि वह कारपोरेट जगत की मदद से लड़कियों के लिए कुश्ती अकादमी खोलना चाहती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल 10 : सनराइजर्स हैदराबाद की 5 रन से सनसनीखेज जीत