नई दिल्ली। विश्वस्तर की प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुकीं 3 विदेशी महिला पहलवान ट्यूनीशिया की मारवा अमरी, बेलारूस की वैसलिसा मारजाल्यूक और इंग्लैंड की याना रैटिगन भारतीय पहलवान गीता फोगट की शादी में रंग जमाने के लिए उत्साहित हैं।
ये तीनों पहलवान पहली बार किसी भारतीय की शादी में शामिल हो रही हैं, जहां वे भारतीय अंदाज में ठुमके लगाने को तैयार हैं। गीता फोगट की शादी 20 नवंबर को चरखी दादरी में अंतरराष्ट्रीय पहलवान पवन के साथ है जबकि ये तीनों महिला पहलवान पीडब्ल्यूएल के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आ रही हैं।
मारवा ने पिछले दिनों रियो में अफ्रीकी महाद्वीप की ओर से कुश्ती में पहला ओलंपिक पदक जीतने का कमाल किया था। वैसलिसा विश्व चैंपियनशिप में 3 पदक हासिल कर चुकी हैं जबकि याना ने ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक हासिल किया था।
ये तीनों महिला पहलवान गुरुवार को यहां पहुंच रही हैं। शुक्रवार को इन्हें प्रो रेसलिंग लीग के एक कार्यक्रम में भाग लेना है। शनिवार को तीनों गीता की शादी में शामिल होने की तैयारी करेंगी जिसमें मेहंदी लगाने से लेकर भारतीय पोशाक का चयन करना शामिल है। शादी में रंग जमाने की भी तीनों ने तैयारी कर ली है। वैसलिसा का कहना है कि हम शादी में परंपरागत देसी डांस करना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने एक कोरियोग्राफर की भी मांग की है।
वैसलिसा और याना पीडब्ल्यूएल के सीजन-1 में पंजाब रॉयल्स की टीम से खेल चुकी हैं और पंजाब के परंपरागत डांस भांगड़ा और गिद्दा को उन्होंने करीब से देखा है। पंजाब रॉयल्स के को-ओनर धर्मपाल ने बताया कि पीडब्ल्यूएल ने सबको एकजुट कर दिया है। पहले सब विपक्षी को अपना दुश्मन समझते थे। वह भावना अब उनमें खत्म हो गई है। अब ये पहलवान मैदान के बाहर दोस्त हैं।
मारवा को ओलंपिक में साक्षी के वजन में ही दूसरा कांस्य पदक हासिल हुआ था। उन्होंने बताया कि ट्यूनीशिया की शादियां भारत की शादियों से काफी मिलती-जुलती हैं। वहां भी पूरे गांव को खाना खिलाया जाता है। महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती हैं। इस अवसर पर म्यूजिक और डांस मुख्य आकर्षण होते हैं। वहां का परंपरागत डांस सूफी संस्कृति से प्रभावित है लेकिन आज वहां 'बरबर' फॉर्म सहित कई डांस पॉपुलर हैं। उन्हें विश्वास है कि यह डांस भी गीता की शादी में काफी पसंद किया जाएगा।
वैसलिसा ने कहा कि बेलारूस में बुलवा और पोल्का डांस खूब चलते हैं लेकिन हम भारत के हिसाब से डांस करने को तैयार हैं। यह एक खुशी का मौका है, क्योंकि उनकी पंजाब रॉयल्स टीम की पुरानी साथी की शादी है। याना ने कहा कि इंग्लिश बालरूम के लिए तो वे अपने पार्टनर को साथ लेकर नहीं आईं लेकिन या तो वे इंग्लैंड में चलने वाले मॉरिस डांस के कुछ स्टेप करेंगी या फिर गिद्दा करने में भी उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
गीता सहित ये चारों महिला पहलवान करीब-करीब एक ही आयुवर्ग की हैं और चारों जूनियर वर्ग से एकसाथ कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उतरती रही हैं। (वार्ता)