Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'दंगल' में साक्षी के खिलाफ दाव लगाने को तैयार गीता फोगाट

हमें फॉलो करें 'दंगल' में साक्षी के खिलाफ दाव लगाने को तैयार गीता फोगाट
, मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (20:05 IST)
नई दिल्ली। मशहूर पहलवान गीता फोगाट ने रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को चुनौती दी है कि वह उन्हें प्रो रेसलिंग लीग के दूसरे सत्र में पटकने के लिए तैयार है।
           
गीता फोगाट प्रो रेसलिंग लीग की उत्तर प्रदेश की टीम यूपी दंगल की स्टार खिलाड़ी और टीम कप्तान हैं। उत्तर प्रदेश की टीम को मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में लांच किया गया जहां उसे यूपी दंगल का नाम दिया गया। यूपी दंगल का लोगो और मूल मंत्र 'यूपी दंगल-नया जोश नया दंगल' रखा गया है। इस अवसर पर टीम के सभी खिलाड़ी और टीम मालिक हनी कात्याल तथा सनी कात्याल मौजूद थे। 
          
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता और विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता गीता ने इस मौके पर हुंकार भरते हुए कहा कि वह साक्षी को पटकने के लिए तैयार हैं। साक्षी ने लीग के पहले सत्र में और ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में गीता को हराया था। लेकिन 58 किग्रा वर्ग में गीता अपना रूतबा वापिस हासिल करने के लिए तैयार हैं। 
           
गीता ने कहा मैं लंबे समय बाद मैट पर उतरूंगी। मैंने लीग के लिए काफी अच्छी तैयारी की है। मेरे सामने कोई भी प्रतिद्वंद्वी हो चाहे वह साक्षी हों या मारवा अमरी, मैं सभी को हराने के लिए तैयार हूं। मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि मेरे सामने कौन है। मुझे सिर्फ अपना खेल खेलना है।
           
प्रो लीग के 58 किग्रा वर्ग में गीता, साक्षी और ट्यूनीशिया की मारवा अमरी का मुकाबला सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा। साक्षी और मारवा ने रियो ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल किया था। मारवा ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली अफ्रीकी महिला पहलवान हैं।  

प्रो लीग की शुरुआत दो जनवरी से हो रही है और उत्तर प्रदेश की फ्रेंचाइजी इन्वेस्टर्स क्लीनिक के पास है। प्रो लीग की दिल्ली टीम दिल्ली सुल्तांस को हाल ही में लांच किया गया था और उसकी कप्तान साक्षी मलिक को बनाया गया था।       
        
गीता फोगाट और उनकी बहनों तथा उनके पिता महावीर सिंह के जीवन पर बनी आमिर खान की फिल्म दंगल इस समय जबरदस्त हिट हो गई है जिससे फोगाट बहनें एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। यूपी टीम के नाम में भी दंगल की छाप दिखाई दे रही है। दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता गीता को साक्षी और मारवा के साथ मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार है।
        
हालांकि गीता की शादी हो गई है लेकिन उनका अभ्यास जारी है। उन्होंने कहा शादी के बाद भी मेरा अभ्यास जारी है। मुझे अपने खेल को निखारने में पति पवन से पूरी मदद मिल रही है। मुझे यकीन है कि हम  इस बार यूपी की टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब होंगे।
        
यूपी दंगल टीम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवानों का बेहतरीन तालमेल है। टीम में गीता और बबीता फोगाट बहनें, अमित दहिया, अमित धनकड़, मौसम खत्री जैसे जाने माने भारतीय पहलवानों के अलावा यूक्रेन के आंद्रेई वियातोवस्की (65), क्यूबा के ओलंपियन लिवान लोपेज एजुकी (74), रियो ओलंपिक पदक विजेता बुल्गारिया की एलित्सा यांकोवा(48) और रियो ओलंपिक की रजत विजेता मारिया मामाशुक (75) शामिल हैं। 
 
टीम के भारतीय पहलवानों धनकड़, दहिया और मौसम खत्री ने भी लीग में अच्छे प्रदर्शन का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा हम सभी लीग के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हमने इसके लिए कड़ा अभ्यास किया है।
         
यह बात दिलचस्प रही कि महिला पहलवानों की छाया में ये पुरुष पहलवान कहीं पीछे रह गए। जितने भी सवाल जवाब हुए सभी गीता और बबीता से तथा उनके पिता महावीर सिंह से हुए। दंगल फिल्म के बारे में पूछे जाने पर महावीर ने कहा मैंने फिल्म देखी है, मैं उससे संतुष्ट हूं और बाकी सब तो आप ही लोग बता सकते हैं।
        
महावीर ने साथ ही कहा कि आमिर खान ने फिल्म में उनके किरदार को ठीक उसी तरह जिया है जैसे वह जिंदगी में हैं। फोगाट परिवार ने हाल ही में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और आमिर खान के साथ एक खास स्क्रीनिंग में यह फिल्म देखी थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात के गोहेल ने 117 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा