Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया के मशहूर गोल्फर जैरोड लाइल का निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया के मशहूर गोल्फर जैरोड लाइल का निधन
मेलबर्न , गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (13:02 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई गोल्फर जैरोड लाइल का लंबे समय से कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया। वह 36 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं जिनकी उम्र दो और छह वर्ष है।
 
 
लाइल ने 2008 में नेशनवाइड टूर में दो बार जीत दर्ज की थी। जब वह युवा थे तो उन्हें जांच में ल्यूकीमीया का पता चला था, इसके बाद यह बीमारी 2012 और 2017 में फिर से लौट आई। उन्होंने दूसरी बार कैंसर को पछाड़ते हुए 2013 में अमेरिकी पीजीए टूर पर वापसी की थी।
 
उनकी पत्नी ब्राइनी लाइल ने कहा कि जारोड अब हमारे साथ नहीं हैं। बीती रात आठ बजकर 20 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने अपना अंतिम हफ्ता परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बिताया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशियन गेम्स की तैयारी के लिए समय कम लेकिन उम्मीदें ज्यादा : पीवी सिंधु