नई दिल्ली। फ्रांस के पेरिस में शुक्रवार से शुरू हो रहे महिला फुटबॉल विश्व कप के मौके पर गूगल ने खास डूडल बनाया है। डूडल में विश्व कप में भाग ले रही सभी टीमों की जर्सी के रंग दिखाए गए हैं।
डूडल में एक खिलाड़ी फुटबॉल को 'किक' मारते हुए दिखाई दे रही है जबकि एक अन्य खिलाड़ी अपने दोनों हाथों से गेंद को रोकने का प्रयास करते हुए नजर आ रही है।
इस खास मौके पर डूडल में काफी सारे रंगो का भी इस्तेमाल किया गया है जो इसे और मनमोहक बना रहा है। इसके अलावा डूडल में कई देशों की संस्कृति दिखाने की कोशिश भी की गई है और इसमें हर देश की जर्सी भी शामिल है जो इसे अधिक सुंदर बना रही है।
यह आठवां महिला फुटबॉल विश्व कप हैं जिसका आयोजन फ्रांस पहली बार कर रहा है। टूर्नामेंट में पहला मुकाबला मेजबान देश फ्रांस और दक्षिण कोरिया की मजबूत टीमों के बीच होगा। यह टूर्नामेंट 7 जून से लेकर 7 जुलाई तक चलेगा जिसमें 24 टीमें खिताब को जीतने के लिए भाग लेंगी।
उल्लेखनीय है कि गूगल कई बार खास मौकों पर ऐसे डूडल बनाता है। गत माह 30 मई से शुरू हुए आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए भी गूगल ने अपना विशेष डूडल बनाया था।