Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिमित्रोव और स्वेतलोना फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिमित्रोव और स्वेतलोना फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में
, सोमवार, 28 मई 2018 (18:55 IST)
पेरिस। बुल्गारिया के चौथे वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव ने मिस्र के 'लकी लूजर' मोहम्मद सफवत को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। चौथे वरीय दिमित्रोव ने एकतरफा मुकाबले में 6-1, 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की।
 
 
पेरिस में कभी भी तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए दिमित्रोव को पहले दौर में अनुभवी विक्टर ट्राइकी से भिड़ना था। हालांकि कोर्ट पर उतरने से मिनटों पहले ट्राइकी ने पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया जिससे दुनिया के 182वें नंबर के खिलाड़ी सफवत को ग्रैंडस्लैम पदार्पण का मौका मिला।
 
सफवत इस दौरान 1996 में अमेरिकी ओपन में तामेर अल सावी के बाद किसी मेजर टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में रहने वाले मिस्र के पहले खिलाड़ी बने। दिमित्रोव ने कहा कि मैं वॉर्मअप कर रहा था और मेरे कोच ने कहा 'देखो' और हमने बोर्ड पर देखा कि मुझे किसी और प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलना था। उन्होंने कहा कि मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी।
 
दिमित्रोव को अंतिम 32 में जगह बनाने के लिए अमेरिका के जेयर्ड डोनाल्डसन और चिली के निकोलस जैरी के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना होगा। यूक्रेन की चौथी एलिना स्वेतलोना भी महिला एकल में दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एजला तोमलानोविच को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
 
पिछले सप्ताह लगातार दूसरा इटैलियन ओपन खिताब जीतने वाली स्वेतलोना अगले दौर में 2010 की चैंपियन फ्रांसिस्का शियावोन या स्लोवाकिया की विक्टोरिया कुजमोव के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी। एस्टोनिया की 25वीं वरीय एनेट कोंटावीट को हालांकि अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगल को 6-1, 4-6, 6-2 से हराने के लिए 3 सेट तक जूझना पड़ा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया को झटका, हेजलवुड इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर