Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Candidates Chess: डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीता, कम उम्र के चैलेंजर बने

Advertiesment
हमें फॉलो करें gukesh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (09:42 IST)
Photo: ChessBase India
gukesh wins candidates chess : भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने टोरंटो में खेले जा रहे कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया। वे विश्व खिताब के लिए सबसे कम उम्र के चैलेंजर बन गए हैं। बता दें कि अब वर्ल्ड चैंपियन खिताब के लिए उनकी भिड़ंत चीन के डिंग लिरेन से होगी।

88,500 यूरो का नकद पुरस्कार : गुकेश ने टूर्नामेंट जीतने के साथ 88,500 यूरो (लगभग 78.5 लाख रुपये) का नकद पुरस्कार भी जीता। उम्मीदवारों की कुल पुरस्कार राशि 5,00,000 यूरो थी। गुकेश महान विश्वनाथन आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे भारतीय बने। पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद की जीत 2014 में हुई थी।

गुकेश ने टूर्नामेंट के फाइनल में अमेरिका के हिकारू नाकामुरा के खिलाफ अपना अंतिम दौर का खेल ड्रा खेला। इसके साथ ही उन्हें 14 में से नौ अंक अर्जित किए। वह विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स जीतने वाले दूसरे भारतीय बने। पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन आनंद ने 2014 में यह टूर्नामेंट जीता था।

फाइनल से पहले हराया था फिरोजा अलरेजा को : अपना आखिरी मुकाबला खेलने से पहले डी मुकेश ने फ्रांस के फिरोजा अलीरेजा को हराकर बढ़त हासिल की थी और टूर्नामेंट में 13 में से 8.5 अंक हासिल कर वह टूर्नामेंट में नेपोमनियाच्ची, नाकामुरा और अमेरिका के फैबियानो कारूआना से आधा अंक आगे हो गए थे।

22 की उम्र में जीते थे कास्परोव : रूसी खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने 22 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया था। उन्होंने 1984 में हम वतन अनातोली कारपोव को चुनौती देने के लिए क्वालिफाई किया था। गुकेश ने जीत के बाद कहा, 'बहुत खुशी हो रही है। मैं उस रोमांचक खेल (फैबियो कारुआना और इयान नेपोमनिआचची के बीच) को देख रहा था, फिर मैं अपने सहयोगी (ग्रिगोरी गैजेव्स्की) के साथ टहलने गया, मुझे लगता है कि इससे मदद मिली।'
Edited By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साई किशोर की शानदार गेंदबाजी , गुजरात टाइटंस की पंजाब किंग्स पर आसान जीत