Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हरिकृष्णा ने रैपर्ट को भी ड्रा पर रोका

Advertiesment
हमें फॉलो करें हरिकृष्णा ने रैपर्ट को भी ड्रा पर रोका
, सोमवार, 30 जनवरी 2017 (09:26 IST)
नई दिल्ली। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 12वें राउंड में कड़े संघर्ष में हंगरी के ग्रैंडमास्टर रिचर्ड रैपर्ट को ड्रा पर रोका और अपना आठवां स्थान बरकरार रखा।          
विश्व रैंकिंग में 11 वें नंबर के हरिकृष्णा ने इससे पहले 11 वें राउंड में हालैंड के ग्रैंडमास्टर अनीष गिरी को भी ड्रा पर रोका था। हरिकृष्णा ने मुकाबले में कमजोर शुरुआत की लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए कड़ा संघर्ष किया जिसके बाद जाकर उन्हें ड्रा से आधा अंक प्राप्त हुआ। उनके अब 12 राउंड के बाद छह अंक हैं और उन्हें एक गेम और खेलना है।  
         
हरिकृष्णा की 2770 ईएलओ रेटिंग है। उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक 12 राउंड में एक जीता है, 10 ड्रा खेले हैं जबकि एक हारा है। आखरी राउंड में वह हालैंड के ग्रैंडमास्टर लोइक वान वेली से खेलेंगे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यकीन था, नेहरा और बुमराह शानदार साबित होंगे : कोहली