Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हरिकृष्णा को जिनेवा में मिली पहली हार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Harikrishna
जिनेवा , शनिवार, 15 जुलाई 2017 (19:56 IST)
जिनेवा। भारतीय ग्रैंड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा को यहां चल रही फिडे ग्रांप्री शतरंज चैंपियनशिप के आठवें राउंड में आकर अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। आठवें राउंड में हरिकृष्णा को चीन के ली चाओ के हाथों हार झेलनी पड़ी। 
 
विश्व के 22वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने काले मोहरों से खेलते हुये अच्छी शुरूआत की लेकिन बाद में उनकी गणना कुछ गलत हो गई जिससे वह बढ़त गंवा बैठे। हरिकृष्णा ने कड़े संघर्ष के बाद कहा कि मैंने एनई-6 और बीबी-7 पर गलतियां कर दी जबकि मेरे पास पहले बढ़त थी लेकिन विपक्षी खिलाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
 
टूर्नामेंट में अब केवल एक राउंड शेष बचा है। भारतीय ग्रैंड मास्टर के पास अब आठ राउंड में 4.5 अंक हैं और वह लीडर बोर्ड पर संयुक्त तीसरे नंबर पर हैं। उनके साथ शाखरियार मामेदायारोव, अनीश गिरी, माइकल एडम्स, एलेक्सांद्र रियाजांतसेव और ली चाओ हैं।
 
गुटुंर के 31 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी का फिडे ग्रांप्री के आखिरी नौवें राउंड में अब रूस के दिमित्रि जाकोवेंको से मुकाबला होगा। हरिकृष्णा ने आगामी मैच को लेकर कहा कि रूसी खिलाड़ी बहुत अच्छे और अनुभवी हैं और मुझे उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि लीडर बोर्ड पर मेरी स्थिति अच्छी हो। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वर्ल्ड कप : न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, भारत को दिया बल्लेबाजी का न्योता