नईदिल्ली: हॉकी इंडिया ने विश्व चैंपियन जर्मनी और विश्व नंबर चार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राउरकेला में होने वाले आगामी अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) पुरुष हॉकी प्रो लीग मुकाबलों के लिये 20-सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा सोमवार को की।
भारतीय टीम की कप्तानी अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह करेंगे, जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर और नवंबर में स्पेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रो लीग 2022-2023 मैचों के दौरान भारतीय टीम को कप्तान के रूप में महत्वपूर्ण जीत दिलाई थी। हार्दिक सिंह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश का साथ देने के लिये इस बार युवा कौशल पवन को टीम में शामिल किया गया है, जबकि कृष्ण बहादुर पाठक ने अपनी शादी के अवसर पर निजी छुट्टी मांगी है।
प्रो लीग मुकाबलों में भारतीय डिफेंस की जिम्मेदारी हरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, नीलम संजीप सेस, जरमनप्रीत सिंह, सुमित, मंजीत और मनप्रीत सिंह पर होगी।
विवेक सागर प्रसाद, मोइरंगथम रविचंद्र सिंह, विष्णुकांत सिंह, दिलप्रीत सिंह, शमशेर सिंह और राजकुमार पाल मिडफील्ड में हार्दिक का साथ देंगे। एस कार्ती, सुखजीत सिंह, अभिषेक और गुरजंत फॉरवर्ड पंक्ति संभालेंगे।
डेविड जॉन और बीजे करियप्पा को शिवेंद्र सिंह के साथ प्रो लीग मुकाबलों के लिये टीम के अंतरिम कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व कोच ग्राहम रीड ने हॉकी विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने टीम चयन पर कहा, “राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने एक युवा टीम का चयन किया है जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर अच्छी प्रगति कर रही है। वे उन वरिष्ठ खिलाड़ियों की उपस्थिति से अच्छी तरह सीखेंगे जिनके पास भारत के लिये खेलने का व्यापक अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। राउरकेला में एफआईएच हॉकी प्रो लीग में हॉकी इंडिया के नये मुख्य कोच की घोषणा होने तक टीम अंतरिम कोच के अधीन खेलेगी।”
जिन खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया है उन्हें रविवार से बेंगलुरू में शुरू हो चुकी तीसरी हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष इंटर-डिपार्टमेंट राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 खेलने के लिये राष्ट्रीय कोचिंग शिविर से मुक्त कर दिया गया है। भारत की यह 20-सदस्यीय स्क्वाड बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में छह मार्च तक अभ्यास करेगी, जिसके बाद सभी खिलाड़ी राउरकेला के लिये रवाना होंगे।
भारत का पहला मुकाबला 10 मार्च को विश्व चैंपियन जर्मनी से होगा, जबकि 11 मार्च को जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया 12 मार्च को एक दूसरे का मुकाबला करेंगे जबकि 13 मार्च को भारत दूसरी बार जर्मनी के खिलाफ खेलेगा। इसके अगले दिन 14 मार्च को जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर भिड़ेंगे जबकि इस शृंखला के आखिरी मैच में 15 मार्च को भारत दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।(एजेंसी)
एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 के लिये भारतीय पुरुष टीम :
गोलकीपर : श्रीजेश परट्टू रवींद्रन, पवन
डिफेंस : हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जुगराज सिंह, नीलम संजीप सेस, जरमनप्रीत सिंह, सुमित, मनजीत, मनप्रीत सिंह
मिडफ़ील्डर : हार्दिक सिंह (उपकप्तान), विवेक सागर प्रसाद, मोइरांगथेम रविचंद्र सिंह, विष्णुकांत सिंह, दिलप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, राज कुमार पाल
फॉरवर्ड : एस कार्ती, सुखजीत सिंह, अभिषेक, गुरजंत सिंह।