म्युनिख, 25 मई (वार्ता) भारतीय स्टार निशानेबाज हीना सिद्धू महिला यहां चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) के 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में बुधवार को 384 का स्कोर करने के बाद मात्र एक अंक कम रहने के कारण फाइनल में स्थान बनाने से चूक गईं।
म्यूनिख ओलंपिक शूटिंग सेंटर में चल रही इस चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में हीना ने 400 में से 384 का स्कोर किया और 104 निशानेबाजों की सूची में 12वें स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा में अन्य भारतीय श्वेता सिंह अौर श्रीनिवेता परमानंथम ने क्रमश: 378 अौर 377 का स्कोर किया तथा 47वें और 52वें स्थान पर रहीं।
सर्बिया की आठवीं फाइनलिस्ट बोबाना वेलिकोविच ने 385 का स्कोर कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया जबकि स्पेन की सोनिया फ्रेंक्वेट ने रजत जीता। चीन की मेंगश्वे झांग ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
भारत के चैन सिंह पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में 1170 का स्कोर कर 38वें स्थान पर रहे। चैन ने इससे पहले इसी स्पर्धा के एलिमिनेशन रिले में भी एक दिन पहले 1174 का शॉट किया था। पूर्व ओलंपिक चैंपियन अमेरिका के मैथ्यू एमोंस ने स्वर्ण, सर्बिया के मिलेंको सेबिच ने रजत और आस्ट्रिया के गेर्नोट रुंपलर ने कांस्य पदक जीता।
भारत ने इस वर्ष विश्वकप में अब तक दो पदक जीते हैं। चीन पदकों की सूची में सबसे ऊपर है और उसके नाम तीन स्वर्ण सहित कुल सात पदक हैं। आईएसएसएफ विश्वकप का अगला चरण शॉटगन विश्वकप के लिए सैन मेरिनो में खेला जाएगा। (वार्ता)