Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हीरो इंडियन ओपन गोल्फ में सातवें स्थान पर रहे शुभंकर

हमें फॉलो करें हीरो इंडियन ओपन गोल्फ में सातवें स्थान पर रहे शुभंकर
गुरुग्राम , रविवार, 11 मार्च 2018 (21:39 IST)
गुरुग्राम। भारतीय गोल्फ की नई सनसनी शुभंकर शर्मा 17 लाख 50 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि वाले हीरो इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे और अंतिम दिन रविवार को डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में तीन ओवर 75 का निराशाजनक कार्ड खेल कर संयुक्त सातवें स्थान पर रह गए।

21 साल के शुभंकर तीसरे राउंड के बाद संयुक्त बढ़त पर थे लेकिन आखिरी राउंड ने उनकी तीसरा यूरोपियन टूर खिताब जीतने की उम्मीदों को तोड़ दिया। हाल में मैक्सिको विश्व चैंपियनशिप में संयुक्त नौंवां स्थान हासिल करने वाले और मास्टर्स का निमंत्रण पाने वाले शुभंकर शुभंकर ने दूसरे राउंड में 64 का कार्ड खेलकर नया कोर्स रिकॉर्ड बनाया और संयुक्त 57वें स्थान से लम्बी छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंचे थे।

तीसरे राउंड के बाद वह संयुक्त बढ़त पर पहुंच गए थे लेकिन चौथे राउंड के बाद वह चार अंडर 284 के स्कोर के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर रह गए। शुभंकर को इस प्रदर्शन से 48,125 डॉलर मिले। शुभंकर के साथ संयुक्त बढ़त पर चल रहे इंग्लैंड के मैट वालेस ने हमवतन एंड्र्यू  जांस्टन को प्लेऑफ में हराकर खिताब जीता। वालेस (69-70-70-68) ने जांस्टन  (72-66-73-66) को 11 अंडर 277 से स्कोर बराबर रहने के बाद प्लेऑफ में ट्रॉफी जीती। अन्य भारतीयों में ज्योति रंधावा और नावेद कौल संयुक्त 32 वें स्थान पर रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत से भिड़ंत से पहले श्रीलंका को लगा यह बड़ा झटका