Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर के अभय प्रशाल में हाई परफारमेंन्स टेबल टेनिस शिविर

हमें फॉलो करें इंदौर के अभय प्रशाल में हाई परफारमेंन्स टेबल टेनिस शिविर
, गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (20:19 IST)
इंदौर। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के निर्देशो पर स्थानीय अभय प्रशाल में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रशिक्षक मेसिमो कोस्टेनटिनी के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ। शिविर में देश के प्रमुख टेबल टेनिस खिलाड़ी एवं चुनिंदा प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं।
 
शिविर में देश के जूनियर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी पायस जैन, पार्थ विरमनी, अनुक्रम जैन, रेगन, सिद्धेश पांडे, मनुश्री पाटील, एस. यासनी शिवशंकर, नैना जायसवाल, अनन्या बसाक सहित 18 खिलाडियों के साथ प्रमुख प्रशिक्षक कृणाल तेलंग, वेणु गोपाल, योगेन्द्र अग्रवाल, अंशुल गर्ग समेत 12 प्रशिक्षक भाग ले रहे है।
webdunia
शिविर का ओपचारिक शुभारंभ अंतराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के हाई परफारमेन्स मैनेजर इटली के मेसिमो कोस्टेनटिनी के द्वारा मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमेन ओम सोनी, महासचिव जयेश आचार्य, रिंकु आचार्य एवं निलेश वेद की उपस्थिति में किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम में जगह के लिए पृथ्वी के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं : Shubman Gill