Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Hockey India प्रमुख टिर्की ने कहा, अभी Schopman के बारे में कुछ नहीं सोच रहे

टिर्की ने कहा कि राष्ट्रीय संस्था इस समय जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने के मूड में नहीं है क्योंकि टीम ने शॉपमैन के मार्गदर्शन में काफी प्रगति की है

हमें फॉलो करें INDvsJPN

WD Sports Desk

, शनिवार, 20 जनवरी 2024 (16:30 IST)
Dilip Tirkey on Women's Hockey Team coach Schopman : भारतीय महिला टीम के पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के लिए क्वालीफाई होने में विफल होने के बाद मुख्य कोच यानेक शॉपमैन (Janneke Schopman) के भविष्य पर भले ही अनिश्चितता बनी हुई हो लेकिन हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने शुक्रवार को कहा कि वे इस समय कोच के बारे में कुछ नहीं सोच रहे हैं।
 
 ऐसी अटकलें भी लग रही हैं कि शुक्रवार को एफआईएच क्वालीफायर के तीसरे-चौथे स्थान के मैच में जापान से 0-1 से भारत को मिली हार के बाद शॉपमैन पर इसकी गाज गिर सकती है।
टिर्की ने कहा कि राष्ट्रीय संस्था इस समय जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने के मूड में नहीं है क्योंकि टीम ने शॉपमैन के मार्गदर्शन में काफी प्रगति की है।
 
 टिर्की ने कहा, ‘‘नहीं, हम कोच के बारे में कुछ भी नहीं सोच रहे हैं। कुछ महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होने हैं जैसे प्रो लीग जो हमारे लिए बहुत ही अहम है। विश्व की सर्वश्रेष्ठ आठ टीम प्रो लीग में खेल रही हैं। इसलिये अभी ध्यान इस पर लगा है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है कि हम क्वालीफाई नहीं कर सके लेकिन जहां तक मेरा संबंध है तो कोच अच्छा काम कर रही हैं। ’’उन्होंने कहा, ‘‘हम टीम में सुधार और विकास देख सकते हैं। ’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kevin Pietersen ने खोले 2012 में भारत में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के राज