Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय खिलाड़ियों पर बरसी हॉकी इंडिया की आला अधिकारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय खिलाड़ियों पर बरसी हॉकी इंडिया की आला अधिकारी
भुवनेश्वर , बुधवार, 12 दिसंबर 2018 (23:19 IST)
भुवनेश्वर। नीदरलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच की तैयारी में जुटे भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को उस समय शर्मिंदगी उठानी पड़ी, जब हॉकी इंडिया की एक आला अधिकारी कलिंगा स्टेडियम के वीआईपी लाउंज में पूर्व खिलाड़ियों और अतिथियों के सामने कप्तान मनप्रीत सिंह समेत कई खिलाड़ियों पर बुरी तरह बरस पड़ी।
 
दरअसल भारतीय कोच हरेंद्र सिंह, कप्तान मनप्रीत और कुछ खिलाड़ी मंगलवार को कनाडा और नीदरलैंड के बीच क्रासओवर मैच देखने आए थे। चूंकि भारत को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से खेलना है। इस बीच मनप्रीत और कुछ खिलाड़ी वीआईपी लाउंज में चले गए, जहां खिलाड़ियों का जाना निषिद्ध है। उन्होंने वहां तस्वीरें खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिए।
 
वहीं इस अधिकारी ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा, ‘गेट आउट आफ हियर। वॉट आर यू डूइंग हियर।’ वहां भारत और दूसरे देशों के कई पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे, जिनमें से कुछ ने पूरी घटना का ब्यौरा सोशल मीडिया पर डाला और खिलाड़ियों के साथ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने के लिए अधिकारी को लताड़ा।
 
इस बारे में कप्तान मनप्रीत सिंह ने घटना स्वीकार की लेकिन कहा कि इसे तिल का ताड़ बनाकर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि गलती हमारी थी और हमें वहां नहीं जाना चाहिए था। वहां खिलाड़ियों का जाना मना था लेकिन यह छोटा-सा मसला था। इसे तिल का ताड़ बनाकर पेश किया गया। रात में बात हुई थी और यह कोई मसला ही नहीं था। हमारे उस अधिकारी के साथ काफी अच्छे संबंध है। 
 
उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि हॉकी इंडिया की ओर से उन पर घटना का खंडन करने का कोई दबाव है। उन्होंने कहा कि मुझ पर कोई दबाव नहीं है और मैं मीडिया से अपील करना चाहता हूं कि तथ्यों को ही छापे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमरनाथ की पूर्व कप्तान धोनी को घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह