Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हॉकी खिलाड़ी बलबीर सीनियर की हालत गंभीर, फेफड़ों में निमोनिया के नए पैच मिले

हमें फॉलो करें हॉकी खिलाड़ी बलबीर सीनियर की हालत गंभीर, फेफड़ों में निमोनिया के नए पैच मिले
, सोमवार, 18 मई 2020 (21:38 IST)
नई दिल्ली। 3 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उनके फेफड़ों में निमोनिया के नए पैच मिले हैं। बलबीर सीनियर के नाती कबीर ने सोमवार को उनके स्वास्थ्य पर जारी मेडिकल अपडेट में कहा, उनके शरीर में रक्त संचार स्थिर है लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है। पिछले अपडेट के बाद से हालांकि दिल का दौरा नहीं पड़ा है।

उन्होंने कहा, एमआरआई में दिमाग में खून का छोटा सा थक्का जमा हुआ है। वह अभी भी अर्ध अचेतन अवस्था में है और उनके फेफड़ों में क्लेबसिएला संक्रमण पाया गया है। इसके साथ ही निमोनिया के नए पैच भी मिले हैं जिसका उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वह जीवनरक्षक प्रणाली पर ही हैं और डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। बलबीर सीनियर को निमोनिया के कारण मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले साल जनवरी में भी निमोनिया के कारण बलबीर सीनियर को अस्पताल में 108 दिन बिताने के बाद पीजीआईएमईआर से छुट्टी मिली थी।
उन्होंने लंदन (1948), हेलसिंकी (1952) और मेलबोर्न (1956) ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। हेलसिंकी ओलंपिक में नीदरलैंड के खिलाफ 6-1 से मिली जीत में उन्होंने 5 गोल किए थे और यह रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है। वे 1975 विश्व कप विजेता भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर भी रहे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टार फुटबॉल खिलाड़ियों से प्रभावित नहीं हो सकता है रेफरी : अरुमुगन