Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत-पाक मैच के बाद हॉकी स्टार सरदार सिंह से पूछताछ, जानिए क्यों...

हमें फॉलो करें भारत-पाक मैच के बाद हॉकी स्टार सरदार सिंह से पूछताछ, जानिए क्यों...
नई दिल्ली , मंगलवार, 20 जून 2017 (08:17 IST)
नई दिल्ली। भारतीय हाकी के स्टार खिलाड़ी सरदार सिंह को लंदन में हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 7-1 से हराने के कुछ घंटे बाद पुलिस द्वारा एक साल पुराने यौन उत्पीड़न मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया।
 
लंदन में टीम प्रबंधन को कहा गया कि सरदार को यार्कशर पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए लीड्स आना चाहिए। पूर्व कप्तान सरदार पर पिछले साल ब्रिटिश-भारतीय हॉकी खिलाड़ी अशपाल भोगल ने भारत और ब्रिटेन दोनों में बलात्कार और उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिन्होंने दावा किया था कि वह उनकी मंगेतर थी।
 
टीम प्रबंधन इस बात से नाराज है कि सरदार को इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के बीच में बिना किसी पूर्व सूचना के पूछताछ के लिए बुलाया गया।
 
हॉकी इंडिया के पूर्व प्रमुख और मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, 'एफआईएच प्रमुख होने के नाते मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन बतौर भारतीय और हॉकी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष के नाते मैं इस कदम की निंदा करता हूं। आप एक अंतरराष्ट्रीय एथलीट को टूर्नामेंट के बीच में बिना किसी पूर्व सूचना के कैसे बुला सकते हैं।' (भाषा)   

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेल्फी की पनौती ने डुबोई टीम इंडिया की नैया!