Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2 दिन चले बैडमिंटन के सबसे लंबे मुकाबले में भारत के प्रणय की शानदार जीत

प्रणय और बंसोड़ मलेशिया ओपन के प्री-क्वार्टर में

हमें फॉलो करें 2 दिन चले बैडमिंटन के सबसे लंबे मुकाबले में भारत के प्रणय की शानदार जीत

WD Sports Desk

, बुधवार, 8 जनवरी 2025 (18:56 IST)
भारतीय बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणय और शटलर मालविका बंसोड़ बुधवार को पुरुष और महिला एकल वर्ग के शुरुआती दौर मुकाबलों में जीत दर्ज कर मलेशिया ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये है।

छत से पानी का रिसाव होने कारण कल प्रणय का मैच स्थगित करना पड़ा था। उस समय प्रणय 21-12, 6-3 से आगे चल रहे थे। प्रणॉय ने अपने कनाडाई प्रतिद्वंद्वी ब्रायन यांग को एक घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 17-21, 21-15 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं। लेकिन यह मुकाबला बैडमिंटन इतिहास का सबसे लंबा मुकाबला माना जाएगा क्योंकि मंगलवार को शुरु हुआ मुकाबला बुधवार को खत्म हुआ। अगले दौर मेें प्रणय का सामना चीन के शि फेंग से होगा।
वहीं महिला वर्ग में मालविका ने मलेशिया की गोह जिन वेई को केवल 45 मिनट में 21-15, 21-16 से पराजित किया। अगले दौर में उनका मुकाबला चीन की तीसरी वरीयता प्राप्त यू हान और दक्षिण कोरिया की यू पो पाई की विजेता से होगा।

तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला तथा सतीश कुमार कुरूणाकरन और आद्या वरियथ की भारतीय जोड़ी भी सुपर 1000 टूर्नामेंट के मिश्रित युगल प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चहल और धनश्री के तलाक की अफवाहों के बीच Fans ने बनाई 'Divorce 11' टीम, पोस्ट हुआ वायरल