गुरुग्राम। कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाए जाने के कारण अप्रैल माह के अन्त में आईस स्केटिंग एसोसिएशन के बैनर तले होने वाली जिला स्तरीय चैंपियनशिप को रद्द कर दिया गया है।
हरियाणा आईस स्केटिंग के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दोबारा प्रतियोगिताओं के लिए अलग से कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इससे पहले प्रदेश के 16 जिलों में 24 से 30 अप्रैल के बीच अलग-अलग जिलों में जिला स्तरीय आईस स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना था। उनमें से चयनित खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर पर जून माह में होने वाली स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेना था।
सेलपाड़ के अनुसार एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र लोहान और अन्य पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद कोरोना के कारण उपजी स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
सेलपाड़ ने बताया कि प्रदेश में आईस स्केटिंग खेल को बढ़ावा देने और ग्रेडेशन पॉलिसी के तहत जिलावार दो बार खेल करवाना अनिवार्य किया गया है जिसके तहत एक बार ग्रीष्मकाल और दूसरी बार सर्दियों में खेलों का आयोजन होता है।
मगर वर्तमान में कोरोना के कारण उपजी स्थिति के बाद इन दोनों का अन्तराल कम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जहां जिला स्तरीय और जुलाई में स्टेट चैंपियनशिप आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि इस बार सुरक्षा कारणों से खिलाड़ियों के साथ उनके अभिभावकों को आईस रिंग में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही सभी खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी कोच और खिलाड़ियों को इस संबंध में सूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी। (वार्ता)