Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहा तो विश्व चैम्पियनशिप में मेरे पास मौके होंगे: गुकेश

हमें फॉलो करें मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहा तो विश्व चैम्पियनशिप में मेरे पास मौके होंगे: गुकेश

WD Sports Desk

, रविवार, 24 नवंबर 2024 (14:13 IST)
World Chess Championship : विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहे भारतीय युवा खिलाड़ी डी गुकेश (D Gukesh) ने कहा कि उनका ध्यान इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर है और उन्हें इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कि उनके प्रतिद्वंद्वी डिंग लिरेन (Ding Liren) लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
 
विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का मुकाबला सोमवार से शुरू होगा और गुकेश का ध्यान खुद के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर है।
 
गुकेश पिछले कुछ समय से अच्छी लय में हैं, वहीं चीन के लिरेन को संघर्ष करना पड़ा है।
 
गुकेश ने टूर्नामेंट पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मेरे लिए यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मैं किसका सामना करने जा रहा हूं। मैं डिंग लिरेन का सामना करने जा रहा हूं, जो एक दशक से अधिक समय से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा काम बिल्कुल स्पष्ट है। मैं हर मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने उतरूंगा। मैं अगर ऐसा करने में सफल रहा तो मैं अच्छा शतरंज खेल कर सही मानसिक स्थिति में रहूंगा। लिरेन का हालिया प्रदर्शन भले ही अच्छा नहीं हो लेकिन यह ज्यादा मायने नहीं रखता है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अगर अपने नियंत्रण वाली चीजों को सही रख सका तो मेरे पास सफलता हासिल करने के मौके होंगे।’’
 
इस साल का टूर्नामेंट 138 वर्षों में पहली बार है जब दो एशियाई खिलाड़ी विश्व शतरंज चैंपियनशिप में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। इसमें 2.5 मिलियन डॉलर (लगभग 21.10 करोड़ रूपए) की पुरस्कार राशि की पेशकश की जा रही है।
 
गुकेश ने कहा, ‘‘किसी भी प्रतियोगिता में भारत के लिए खेलना सम्मान और सौभाग्य की बात है। खासकर विश्व चैंपियनशिप जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना और भारतीयों की उम्मीदों को आगे बढ़ाना कुछ ऐसी चीज है जिसे मैं बहुत गंभीरता से लेता हूं।’’
 
चेन्नई के 18 वर्षीय खिलाड़ी ने इस बड़े आयोजन से पहले की घबराहट को स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं बहुत शांत हूं। मुझे पता है कि यह एक बड़ा आयोजन है और मैं बहुत उत्साहित हूं। लेकिन मैं यह भी जानता हूं जब तक मुझे अपने कौशल पर भरोसा है, मुझे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।’’

गुकेश ने कहा कि प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने के बाद से उनका ध्यान चैंपियनशिप पर है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘जब से मैंने इस मैच के लिए क्वालीफाई किया है, मेरे दिमाग में यही मुख्य बात रही है। मैंने और मेरी टीम ने साथ मिलकर सर्वोत्तम तरीके से तैयारी की है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी टीम के सभी सदस्यों के साथ लगातार अभ्यास कर रहा हूं। मुझे लगता है कि हम सभी ने बहुत अच्छा काम किया है। मैं अपनी तैयारी से बहुत खुश हूं। अब यह सही चीजें करने और उस तैयारी का उपयोग करने के बारे में है।’’
 
उन्होंने अपने कोच ग्रेजगोर्ज गजेवस्की (Grzegorz Gajewski) को श्रेय देते हुए कहा, ‘‘हमने दिसंबर 2022 में एक साथ काम करना शुरू किया। शुरुआत में हम टूर्नामेंट के आधार काम करते थे। हमारे पास आपस में कुछ अच्छे अनुभव थे और हमने पूर्णकालिक साझेदारी करने का फैसला किया।’’
 
उन्होंने अपनी तैयारी में फिटनेस की भूमिका पर भी जोर दिया।
 
गुकेश ने कहा, ‘‘मैं हमेशा कुछ शारीरिक व्यायाम करना पसंद करता हूं।  मैं विश्व चैंपियनशिप के लिए विशेष रूप से पैडी अप्टन के साथ काम कर रहा हूं, जिन्होंने मेरी फिटनेस को बेहतर करने में मदद की है। मैंने नियमित रूप से कुछ खेल खेले, कुछ योग किया, कुछ वर्कआउट किए, हर चीज से बहुत खुश हूं।’’
 
लिरेन ने अपने हालिया संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपने हाल के दिनों के प्रदर्शन की समीक्षा कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कल हाल के दिनों के अपने खेलों की समीक्षा की। मेरे खेल में गुणवत्ता इतनी अच्छी नहीं थी। इसके अलावा मैं खेल से पूरे मन से जी-जान नहीं लगा पा रहा था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने खेल को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर कुछ अच्छे नतीजे हासिल किये है। कुछ मैचों को खराब स्थिति से ड्रॉ कराने में सफल रहा हूं। यह मेरे बेहतरीन प्रदर्शन से ज्यादा ज्यादा दूर नहीं है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कुछ अनुभव हासिल करने के लिए अपने बेहतरीन मैचों की समीक्षा कर रहा हूं। मैं यह देखना चाहता हूं कि मजबूत खिलाड़ी कैसे बन सकता हूं। मुझे लगता है कि मुझे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इस तरह का आत्मविश्वास और संघर्ष करने की भावना भी ढूंढनी होगी।’’
 
गुकेश का सामना करने के बारे में पूछे जाने पर लिरेन ने कहा, ‘‘ पिछली बार जब मैंने नेपू (Ian Nepomniachtchi) के खिलाफ खेला था, तो वह मुझसे उम्र में बड़े थे। लेकिन यहां,    मैं बड़ा और उससे अधिक अनुभवी हूं। वह उम्र में छोटे हैं लेकिन उन्होंने कई पहलुओं में अपनी खूबियां प्रदर्शित कर चुके हैं।  हम दोनों अगर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके तो यह एक बेहतरीन मैच होगा।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs AUS : डेब्यू के वक्त घबराए हुए थे हर्षित राणा, गंभीर और माता-पिता के शब्दों ने की थी मदद